उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई कार्रवाई।

विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

अपराध एवं अपराधियों तथा वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तमकुहीराज थाने की पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अपहरण के मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त मकसूदन अली पुत्र साबिद अली साकिन कोईन्दी बुजुर्ग थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर को तमकुहीराज ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

तमकुहीराज समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष राकेश यादव के अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सेवरही शुगर मिल पर किसान विरोधी व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर मोर्चा खोलते हुए तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। इसके बाद सपा नेताओं ने नायब तहसीलदार सुनील सिंह को पत्रक सौंपते हुए स्पष्ट किया कि किसानों के हित में शुगर मिल के हिटलरशाही को समाप्त नहीं कराया गया तो समाजवादी पार्टी एक सप्ताह बाद बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस दौरान वीएन सिंह कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अब्दुल मनान, बबलू अली गाजी, प्रदीप यादव, अरविंद कुशवाहा सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि रहे है कुशीनगर सांसद विजय दुबे

तमकुहीराज, कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के तरयासुजान थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए दुष्कर्म व हत्या का पुलिस द्वारा खुलासा नहीं करने पर सरकार के नियत पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए तहसीलदार को पत्रक सौंपा। और पुलिस के कार्यप्रणाली के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान कर दिया हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस हर चौराहे पर सभा कर सरकार और पुलिस की पोल खोलेंगे। और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए तरयासुजान थाने पर अनिश्चितकालीन धरना भी देंगे। इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

3 दिसंबर से ही गांव से था लापता आज गाने के खेत में मिला शव, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जांच में जुटे

आज तहसील मुख्यालय तमकुही राजपुर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक अजय कुमार लालू के द्वारा सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया गया तथा मुख्यमंत्री के नाम संबोधि ज्ञापन उप जिलाधिकारी महोदय को सोपा गया।

नगर पंचायत दुदही के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुदही के पास लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत दुदही द्वारा लगवाया गया आरओ प्लांट दुर्व्यवस्था का शिकार हो गया है। आरओ प्लांट में किये गए बोरिंग के पानी निकल कर सीएचसी दुदही में फैल रहा है। जिससे लोगों को संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा सता रहा है।

नगर पंचायत दुदही के प्रमुख सड़क रेलवे स्टेशन रोड, बैंक रोड, गोला बाजार, गांधी चौक सहित तमाम जगहों पर जाम होने से लोगों के आवागमन और व्यवसाय काफी प्रभावित हो रहा है।