इण्डिया मार्का पम्प काफी दिनों से खराब। ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लाक अन्तर्गत साहपुर उच्चकी पट्टी के मुसहर टोली में इंडिया मार्का पम्प काफी दिनों से ख़राब पड़ा है। कई बार अधिकारियों के संज्ञान में मामला पहुंचाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई।

कुशीनगर कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के कैलाश शाही इंटर कॉलेज वरवा बाबू कुशीनगर तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र कुमार शाही ने बच्चों में अनुशासन का संदेश दिया इस एवं बताया की अनुशासन हमारे जीवन का सबसे बड़ा मंत्र है कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य व्याश कुमार गौड़ ने किया। समापन के दौरान शिवदयाल ने बच्चों को स्काउट का मंत्र दिया  समाज सेवा होता है स्काउट से बच्चों में आत्मनिर्भरता आत्म सम्मान एवं सहयोग की भावना का विकास होता है प्रशिक्षिक राहुल गौड़ रितेश शिव कुमार ओझा कामेश्वर उपाध्याय आनंद कुमार ज्योति राव स्नेहा तिवारी आंचल आदि शिक्षक उपस्थित रहे

कुशीनगर जनपद में फलों के थोक व फुटकर भाव

कुशीनगर जनपद से सब्जियों के थोक व फुटकर भाव

कसयाः पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त कर देखी शहर में सुरक्षा व्यवस्था। कसया/कुशीनगर । शुक्रवार को एसपी धवल जायसवाल व एडीएम वैभव मिश्रा द्वारा शुक्रवार/ जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च/ पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। अधिकारियो ने पुलिस बल के साथ कसया नगर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन एवं क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जनपद में समस्त क्षेत्राधिकारी/समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष द्वारा मय पुलिस बल थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च कर, ड्रोन कैमरा द्वारा निगरानी करते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नवयुवकों की चेकिंग व पूछताछ की गई। बाजारों में स्थित प्रतिष्ठानों/दुकानदारों से वार्ता कर सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिष्ठानों/दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया तथा क्षेत्र की जनता से आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बनाये रखने एवं किसी प्रकार के अफवाहों से बचने की अपील की गयी। साथ ही साथ बाजारों में सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों, रिक्शा चालकों आदि को सड़क की पटरी से उचित दूरी पर पार्किंग / दुकान आदि लगाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि यातायात परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो एवं घटना/दुर्घटना से बचा जा सके।

फसल सुरक्षा अंतर्गत आलू एवं तिलहनी फसलों में बचाव हेतु एडवाइजरी जारी। समस्या के समाधान हेतु व्हाट्सएप नंबर जारी, 48 घंटे में होगा निराकरण जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा० मेनका ने सभी किसान भाइयों को अवगत कराया है कि जनपद में गिरते हुए तापमान के साथ-साथ आर्द्रता बढ़ने के कारण रबी की फसलों में कीट/रोग के प्रकोप की सम्भावना बढ़ गयी है, ऐसी दशा में आलू में पछेती झुलसा, तिलहनी फसलों में मांहूँ एवं पाला से फसलों के प्रभावित होने की सम्भावना है। उन्होंने बताया की *आलू में पछेती झुलसा के प्रकोप से बचाव हेतु* मैंकोजेब 75 प्रति० डब्लू०पी० 600 से 800 ग्राम अथवा कापरआक्सीक्लोराइड 50 प्रति० 300 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ की दर से 300 लीटर पानी में घोलकर किसान भाई सुरक्षात्मक छिड़काव करें तथा *तिलहनी फसलों में माहूँ के प्रकोप* की दशा में एजाडिरेक्टिन (नीम आयल) 0.15 प्रति० ई०सी० 2-5 मि०ली० प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव कर सकते है और रासायनिक नियंत्रण हेतु डाइमेथोएट 30 प्रति० ई०सी० 265 मि0ली0 प्रति एकड की दर से 200-400 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव कर सकते है तथा जिन क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट हो रही है वहां पाले से बचाव हेतु खेत में हल्की सिंचाई करें, खेतों के चारों ओर धुंआ कर एवं नर्सरी के पौधों के बचाव हेतु पालीथीन या पुवाल से ढककर रखें। फसलो में लगने वाले कीट/रोग एवं खरपतवार की समस्या के निवारण हेतु किसान साथी वाट्सएप न० 9452247111 अथवा 9452257111 पर प्रभावित पौधों की फोटो सहित अपनी समस्या और पूरा पता लिखकर प्रेषित कर सकते है। समस्या का निराकरण 48 घंटे में किसान के मोबाइल पर कर दिया जायेगा।

ट्रेन से हुआ दर्दनाक हादसा , कटा पैर। जनपद कुशीनगर के दुदही ब्लॉक अन्तर्गत बास गाव सिकटिया निवासी रंजन पटेल पुत्र नरेंद्र पटेल का रात्रि लगभग 10 पीएम पर डेमो ट्रेन से पैर कट गया। आस पास के ग्रामीणों द्वारा 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल से भी रेफर कर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक बास गाव सिकटिया निवासी रंजन पटेल पुत्र नरेंद्र पटेल तमकुही रोड ट्रक पर खलासी का काम करता है । देर रात तकरीबन 10 पीएम पर तमकुही रोड से घर आ रहा था की तमकुहीरोड़ पकड़ीहार पूरब पट्टी जिन बाबा के स्थान के पास ट्रेन से उसका पैर कट गया। आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से लडके का फ़ोटो सोसल मीडिया के माध्यम से वायरल कर लडके के घरवालों को सूचना दी गई। घर वालों के द्वारा लड़के को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर होने के कारण वहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । अभी भी मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है

कुशीनगर जनपद से फलों के थोक व फुटकर भाव

कुशीनगर जनपद से सब्जियों के थोक व फुटकर भाव

जनपद कुशीनगर के विकासखंड दुदही अंतर्गत ग्राम सभा आम्ही के प्राथमिक विद्यालय का मामला प्रकाश में आया है दिन के अनुसार ब्लैक बोर्ड पर लिखा गया मिड डे मील भोजन सामग्री बच्चों को समय से नहीं होता उपलब्ध