एक विडिओ और आडिओ क्लिप बरवापट्टी थानाक्षेत्र के एक युवक द्वारा आज तेजी से वायरल किया जा रहा है जो की बरवापट्टी थाने पर तैनात एस एस आई का कारनामा बताने के लिए काफी हैं। लगभग तीन या चार माह पहले इसी साहब का चैटिंग वायरल हुआ था जिनमे उनकी संलिप्तता प्रमाणित हो रही थी उस चैट में साफ साफ दिख रहा था गाड़ी नंबर के साथ एस एस आई रामनरायण यादव के नंबर पर मैसेज किया गया था और साहब ने व्हाट्सप्प काल किया था जो मिस्ड काल के तौर पर चैट के स्क्रीन शाट में दिख रहा था ।।लेकिन लेडी सिंघम के तौर पर थानाध्यक्ष बरवापट्टी कि पुरे प्रदेश में धूम मचा था शायद इसी वजह से जिम्मेदार लोगो ने कार्रवाई करने से परहेज किया और उस चैटिंग कांड में एस एस आई राम नरायण यादव को क्लीन चिट दे दिया। उस मामले में क्लीन चिट मिलने से साहब का हौसला सातवे आसमान पर जा पहुंचा हैं जिसका नतीजा सामने दिख रहा हैं। विडिओ भेजनें वाले युवक कि माने तो तस्करी के लिए लें जाये जा रहे शराब कि खेप का जब कल रात उसने विडिओ बनाया तो शराब तस्कर ने सीधे थानाध्यक्ष बरवापट्टी के पास फोन किया और बरवापट्टी कि थानाध्यक्ष चुकी छुट्टी पर थी इसलिए उन्होंने एसएसआई को मौके पर भेजा। युवक के मुताबिक एस एस आई ने आते ही सबसे पहले विडिओ बनाने वाले युवक का मोबाइल लें लिए और युवक को ही धमकाने लगे कि इस मामले में तुम्ही को जेल भेज देंगे।युवक के मुताबिक कुछ दिन पहले भी उसने एक पिकप शारब पकड़वाया था जिसे बरवापट्टी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय पिकप सहित बिहार भेजवा दिया गया इस मामले में सिपाही दीपक कुमार और इस एस एस आई महोदय का पूरा हाथ था ऐसा आरोप युवक लगा रहा हैं। आरोप लगा रहे युवक के आरोप में कितना दम हैं यह तो जाँच के बाद ही पता चल पायेगा लेकिन अगर यह आरोप सही हैं तो इससे शर्मनाक कुछ हो ही नहीं सकता। आरोप लगा रहा युवक सच बोल रहा हैं कि नहीं यह पता लगाने के लिए