कुशीनगर। जिले में कड़ाके की ठंड थमने का नाम नहीं ले रही है। तीसरे दिन भी धूप नहीं निकली। आसमान में बदल छाए रहे। सुबह शाम कोहरे का प्रकोप बना हुआ है। शीतलहर गलन कम नहीं होन दे रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे। वे ही लोग निकले जिन्हें ज्यादा जरूरत थी वे भी ऊनी कपड़े पहनकर। फिर शीतलहर के चलते वे भी कांपते दिखे। बस, रेलवे स्टेशन पर आम दिनों की तुलना में कम यात्री दिखे। बृहस्पतिवार को जिले में न्यूनतम तापमान 5 औरा अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ठंड के कारण बाजार में ग्राहक कम आ रहे हैं, इसलिए शाम होते ही बाजार बंद हो जा रहा है। सर्वाधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण परिजन इन्हें घरों से बाहर न निकलने देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। दिहाड़ी मजदूरों के साथ-साथ ठेले-खोमचे वाले और पटरी व्यवसायियों का व्यवसाय भी इस शीतलहर में बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।