कुशीनगर जिले के रामकोला विकास खंड में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नही ले रहा है। सभी मास्टर रोलो पर एक ही फोटो अपलोड कर अधिक से अधिक मजदूरों की हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबाट किया जा रहा है और जिम्मेदार मौन है , घर बैठे ही हाजिरी लग रही है तो टी ए भी घर बैठे ही साइडो की एम बी कर काम को पास कर रहे है। ताजा मामला विकास खंड रामकोला के फुलवरिया मगरीब का है। जहा चकरोड पर मिट्टी कार्य दिखाया गया है और सिर्फ कोरम पूर्ति कर एक ही फोटो सभी मास्टररोलो पर लगा फर्जी हाजिरी बनाई जा रही है ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी पर पक्ष जानने के लिए फोन करने पर फोन नही उठ रहा है।अब देखने वाली बात होगी। मामला संज्ञान में आने के बाद किस तरह की कार्यवाही हो रही है।