आज दिनाक 13/ 12 /2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरनेबुल बूथो को चिन्हित किये जाने से सम्बन्धित सेक्टर आफिसर तथा सेक्टर पुलिस आफिसर का प्रशिक्षण उप जिलाधिकारी न्यायिक पडरौना / सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मो० जफर के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में वरनेबुल बूथों के बारे में विस्तार से सभी लोगो को बताया गया साथ ही अवगत कराया गया है कि भयमुक्त एवम निष्पक्ष चुनाव के दृष्टिगत ऐसे बूथों को चिन्हित किया जाना है जहां पर मतदाताओ को मतदान से डरा धमकाकर रोका गया हो या रोका जा रहा हो। ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया जाना है। तथा उनकी सूची सेक्टर आफिसर तथा पुलिस सेक्टर आफिसर द्वारा बूथावार तैयार किया जाना है। इस सम्बंध में 329 खड्डा 330 पडरौना, 331 तमकुहीराज, 332 फाजिलनगर का प्रशिक्षण कराया गया तथा दिनांक 14.12.23 को 333 कुशीनगर 334 हाटा, 335 रामकोला तथा रिर्जव सेक्टर आफिसर प्रशिक्षण कराया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त प्रशिक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक कमाल असगर रिजवी, मुरलीधर शुक्ला वरिष्ठ सहायक तथा शशि मद्धेशिया कम्पयूटर सहायक उपस्थित रहे।