कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र में संचालित गन्ना लदे मानकों के विपरीत ट्राला दुर्घटना की वजह बना। टेकुआटार स्थित लहवारी मोड़ पर ट्राला ओवरटेक के दौरान दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक चालक घायल हो गए। एक बाइक चालक गन्ना लदी ट्राला के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया तो दूसरा बाईक चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने घायल को ट्राले के नीचे से निकल एम्बुलेंस की मद्द से अस्पताल भेजवाया। डीएम द्वारा सख्त निर्देश के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मानकों के विपरीत निर्मित अवैध ट्रालो पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहे। इस अवैधट्रालो के कारण रामकोला थानाक्षेत्र के टेकुआटार लहवारी मोड़ के पास हादसा हो गया। रामकोला त्रिवेणी चीनी मिल की गन्ना लदी ट्राला गोबरही की तरफ से आरहा था। जिसे ओवरटेक करने के दौरान मोड़ पर ही दो बाईक आपस में टकरा गया। जिसमे एक बाईक चालक टेकुआटार बड़वा छापर निवासी धर्मेंद्र राजभर पुत्र गोगा राजभर को हल्की चोटे आई मौका देखते हुए धर्मेंद्र राजभर फरार हो गया। तो वहीं दूसरा बाईक चालक कप्तानगंज निवासी राजकुमार गन्ना लदा ट्राला के नीचे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको स्थानीय लोगो की मदद से एंबुलेंस द्वारा रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां राजकुमार की हालत चिंताजनक बनीं हुई है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बाईकों को कब्जे में लेते हुए। गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राला को भी स्थानीय लोगों के साथ पुलिस साइड में कराती हुई ट्रैक्टर की चाभी कब्जे में ले ली और कार्यवाही में जुटी हुई है। रामकोला थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया दो बाइको की आपस मे एक अनियंत्रित होकर ट्राले के निचे गिरा जिससे वह घायल हो गया पुलिस आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई हैं।