पडरौना वनरेंज क्षेत्र मे वन माफिया हरे पेड़ों की कटान कराकर इलाके को रेगिस्तान बनाने पर तुले हैं। माफिया खजुरिया गांव मे एक हरे-भरे बाग में कुल्हाडी से काट रहे हैं। माफिया इतने शातिर हैं कि दिन में कटने वाली लकड़ी का रात में टैक्टरो और पिकप में लोडिंग कर खिरकिया बाजार के आरा मशीनों और बाहरी जनपदों में भेज देते है। इस कटान को लेकर क्षेत्रीय पुलिस व वन विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है। पडरौना वनरेंज क्षेत्र में हरे भरे बागों को काटने का मामला कोई नया नहीं है।पिपरा,बभनौली, मैलानगरी के बाद अब माफिया खजुरिया गांव के एक बाग को उजाड़ने में डटे हैं। बाग के हरे-भरे फलदार वृक्षों को जड़ से साफ कर रहे हैं। लकड़ी भी रातों रात साफ कर देते हैं। सबसे अहम बात तो यह है कि वनों की रक्षा करने के लिए बनाया गया महकमा भी इधर आंख मूंदे है।बाग से एक आम व कटहल सहित अन्य पेड़ काटकर रात के अंधेरों मे उठा ले गए हैं और बाकी के पेड़ो का भी कटान के लिए माफिया लगे हुए हैं।क्षेत्रीय पुलिस वनों की कटान को लेकर वन विभाग की दुहाई देकर पल्ला झाड़ लेती है।वन दरोगा आरपी पांडेय ने बताया कि सूचना मिली है,टीम को जांच के लिए भेजा गया है।यदि मामला सही पाया गयाठेकेदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।