कुशीनगर । गन्ना बहुल इलाका होने के कारण कुशीनगर जिले में चिनीमिल की संख्या 4 है। इन दिनों किसानों की सुविधाओं को देखते हुए उनका संचालन भी शुरू करा दिया गया है। लेकिन मिलों के संचालन के बाद जिम्मेदारों की मनमानी से संचालित मनको से बड़े ट्रालो कज प्रयोग आम लोगो की ज़िंदगी को खतरे में डाल रही हैं। उसी के साथ कृषि कार्यो के लिए रजिस्टर्ड ट्रैक्टरो के काटो से मिल तक गन्ना ढुलाई कराने के कमर्सिअल कमा में प्रयोग से सरकार को भी टैक्स का चुना लगा रही। आरटीओ ने अब मानकों को दरकिनार करने वाले करने वाले ट्रालो के संचालन पर पूर्णतः रोक गलाने की बात कही है। चिनीमिल द्वारा मामले को दरकिनार करने पर सख्त कार्यवाही की बात कही है।