बारिश ओला वृष्टि
Transcript Unavailable.
आदित्य शुक्ल हिन्दुस्तानी, संवाददाता कुठौंद जालौन डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी राहुल द्विवेदी ने बुधवार को विकास खण्ड कार्यालय पर कर्मचारियों संग साप्ताहिक की। जिसमे विकास कार्यों और शासन से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक ने गोशालाओं के गोवंशों के संरक्षण और सर्दी से बचाव हेतु इंतजामात के निर्देश भी दिए। जिसके तत्पश्चात अस्थाई गोशालाओं के निरीक्षण हेतु ग्राम पंचायतों में पहुंच गए। ग्राम पंचायत सिरसा कलार, सिहारी चैलापुर तथा कैंथवां गोशाला का निरीक्षण किया। अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल निरीक्षण के दौरान खामियां ही खामियां मिली। अधिकांश पशु बेहद कमजोर मिले, पशुओं को हरा चारा मिक्स चारे के बजाय सूखा भूसा ही दिया जा रहा था। जिसके संबंध में डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी राहुल द्विवेदी ने बताया कि वर्तमान में सिरसा कलार गोशाला में 150, सिहारी चैलापुर में 40 के करीब तथा कैंथवां में 50 से अधिक गोवंश संरक्षित पाए गए। इनमें अधिकांश पशु कमजोर हैं। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि गोशालाओं पर समुचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके लिए संबंधित सचिवों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।