अधिकारियों

जालौन जिले के जालौन कोतवाली क्षेत्र से जुड़ी खबर एआरटीओ ने पकड़ा एक ट्रक

कोंच जालौन मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज में दिन शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाते हुए विद्यालय के बच्चों को यततात के नियमों की जानकारी देते हुए उनको पालन करने की शपथ दिलाई गई उक्त कार्यक्रम में प्रवक्ता एस पी सिंह ने वच्चों से रूबरू होते हुए बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं और अपने साथ बाहन सम्बन्धी प्रपत्र जैसे ड्राविंग लाइसेंस बाहन रजिस्ट्रेशन बाहन का बीमा और प्रदूषण आदि लेकर चले और बाहन को निर्धारित गति से ही चलाएं और किसी भी बाहन को असावधानी पूर्वक ओबर टेक न करें इसी कड़ी में अवनीश लोहिया ने बोलते हुए कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें और शराब के नशे में वाहन न चलाएं और वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न विठाएँ इस दौरान प्रवक्ता रमेश पांडेय अतुल कुमार उदय चन्द्र विजय वर्मा नंदन कुमार नरेंद्र परिहार शैलेन्द्र बसेडिया रविन्द्र कुमार नागेन्द्र मुक्तेश कुमार शैलजा कमलेश निरंजन सहित छात्र व छत्रायें मौजूद रहीं उक्त कार्यक्रम प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल के मार्ग दर्शन में आयोजित किया गया।

स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू हुई है