नमस्कार आदाब दोस्तों,मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार।यह नौकरी उन व्यक्तियों के लिए है जो उत्तरप्रदेश सबोडिनेट सिलेक्शन कमीशन के द्वारा फॉरेस्ट गाड/ वाइल्डलाइफ गाड के पद पर कार्य करना चाहते हैं. पदों की कुल संख्या 709 है,इनमें से 693 पदों पर फॉरेस्ट गार्ड और 16 वाइल्ड लाइफ गार्ड के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए विभिन्न चरण में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनमें लिखित परीक्षा से लेकर अन्य शामिल हैं।इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो। पदों के अनुसार वेतन अलग-अलग रहेगा आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 25/- रुपया रखा गया है। आवेदनकर्ता की उम्र सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी. यदि आप के पास मांगी गयी सारी योग्यताएं है तो आप अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर ऑनलाइन कर सकते है। याद रखिये आवेदन पत्र 10-10-2023 तक ही स्वीकार किये जायेंगे। तो साथियों अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ बाँट भी सकते हैं।धन्यवाद !

नमस्कार साथियों, मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो रिट्ज रिज़ॉर्ट में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने को इच्छुक है। नौकरी करने का स्थान यूपीएसआईडीसी, औद्योगिक क्षेत्र रेंडुआ पलहारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश होगा। न्यूनतम 12 वीं पास व्यक्ति जिनके पास 2 साल सुरक्षा गार्ड में काम करने का अनुभव प्राप्त हो वे इसके लिए आवेदन कर सकते है। चयनित व्यक्तियों को मासिक 10 हज़ार रूपए से 12 हज़ार रूपए तक वेतन दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति इस नंबर पर संपर्क कर इस पद से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। नंबर है : 9580502600 . तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।

मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो दक्षिण भर्ती द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों पर वेतनमान नियमानुसार रूपए पर कार्य करने के लिए इच्छुक है । इन पदों के लिए सात सौ नब्बे रिक्तियां निकाली गयी है। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं, बारहवीं, आई टी आई और डिप्लोमा की परीक्षा में उत्तीर्ण किया हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है । आवेदनकर्ताओं का चयन सर्टिफिकेट सत्यापन, मेरिट सूची में प्रदर्शन के के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क :सामान्य और ओ.बी.सी उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क और एससी - एसटी, पी.डब्लू.डी और महिला के सभी उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क रखा गया है।