जालौन जनपद के उरई मे एक सैकड़ा से ज्यादा आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया है।
जालौन जनपद के उरई मे पुलिस परीक्षा केंद्रों मेंपुलिस सुरक्षा बल तैनात की गई । जिसकी वजह से परीक्षा केंद्रों में किसी प्रकार की छात्रों द्वारा उदंडता नहीं होगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
हैलो और विकास की कमी के कारण जिला जालौन के माधोगढ़ नगर पंचायत की खुली पोल नगर पंचायत द्वारा मोबाइल बारी समाचार , विकास में आपका स्वागत है । माधोगढ़ शहर में जलभराव के कारण लोगों को सड़क से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है । सड़कें पानी में बदल गई हैं बस थोड़ी सी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है जहाँ से छोटे बच्चों , बुजुर्गों और लोगों को बाहर निकलने में बहुत परेशानी हो रही है ।
हैलो , मोबाइल बारी न्यूज में आपका स्वागत है जालौन जिले के माधोगढ़ शहर में स्थापित सौर ऊर्जा से चलने वाले पानी के टैंक आठ महीने से पानी से बाहर हैं । पानी न निकलने के बजाय , केवल एक ही बात है , वह है , नगर पंचायत के कर्मचारियों की कोई निगरानी नहीं , जब कर्मचारियों की कोई निगरानी नहीं होती थी , तो टंकी से पानी निकलता था । टंकी में आठ महीने से पानी नहीं है , जबकि निवासियों ने कहा कि इस टंकी का पानी आठ महीने से नहीं आ रहा है और कोई कर्मचारी शुरू नहीं हुआ है । जहां कई बार शिकायतें भी की गईं , लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । एक तरफ इन योजनाओं के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं , लेकिन शहर में यह योजना ही विफल होती दिख रही है ।
जालौन जिले के जालौन कोतवाली क्षेत्र के महेंद्र रिसोर्ट में शार्ट सर्किट से आग लगी
कोंच जालौन नदीगांव विकास खंड की कनासी गौशाला में अराजकता फैलाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान पान कुमारी के प्रतिनिधि दीने ने एसडीएम अतुल कुमार से शिकायत की है कि अज्ञात लोग कभी गौशाला का ताला तोड़ कर मवेशी बाहर निकाल देते हैं तो कभी गौशाला में लगे बल्ब फोड़ देते हैं। गौशाला की समर्सेबिल भी कतिपय लोगों ने खराब कर दी है। योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली गौसंरक्षण योजना को अराजक तत्व खुर्द-बुर्द करने में लगे हैं। नदीगांव विकास खंड की कनासी गौशाला आजकल अराजक तत्वों के निशाने पर है। इस गौशाला में करीब 70 गौवंश संरक्षित हैं। अज्ञात अराजक तत्व कभी ताला तोड़ कर मवेशी बाहर निकाल देते हैं तो कभी गौशाला में लगे बल्बों को फोड़ कर वहां अंधेरा कर देते हैं। ऐसा लगता है जैसे इन अराजक तत्वों का मकसद ग्राम प्रधान को परेशान और बदनाम करना है वरना इस तरह की ऊल-जलूल हरकतों का और क्या मकसद हो सकता है। ग्राम प्रधान पान कुमारी के प्रतिनिधि दीने बरार ने सोमवार को एसडीएम अतुल कुमार से इस पूरे मामले की शिकायत की है जिस पर एसडीएम ने नदीगांव पुलिस को पूरे मामले की तहकीकात करने और दोषियों को सबक सिखाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार को भी निर्देशित किया है कि अविलंब गौशाला में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ताकि कोई भी अराजक तत्व गौशाला संचालन में व्यवधान पैदा न कर सके।
कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम गैन्दौली में संदिग्ध अवस्था में हुई किशोर की आत्महत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है परिजनों ने इसे बताते हुए मृतक के शव को लेकर प्रदर्शन किया और शव के अंतिम संस्कार के लिए मना कर दिया मृतक के परिजनों की मांग थी कि पहले आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए तभी वह अंतिम संस्कार शव का करें मामला बढ़ता देख पुलिस ने आरोपितों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही तब कही जाकर शव का अंतिम संस्कार हो सका।