बुजुर्गो से की बात
मेडिकल कॉलेज ओडोटो , उरई में आज की दर से मोबाइल बॉडी न्यूज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी टू थाउजेंड एंड ट्वेंटी फोर में आपका स्वागत है कार्यक्रम का आयोजन सोरियम में किया गया था जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ . इराज राजा और जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे और सदर विधायक और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें आप देख सकते हैं कि जिले के गैर - अधिकारी और लोक प्रतिनिधि एक साथ थे , जिनके बीच यह कार्यक्रम किया गया था जिसमें बताया गया था कि भूमि पूजन समारोह दो हजार का था । कार्यक्रम का आयोजन सरकारी मेडिकल कॉलेज के सभागार में जिला मजिस्ट्रेट , पुलिस अधीक्षक , सदर विधायक और अन्य जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया था ।
नमस्कार और माधवगढ़ विकास खंड में यूपी निवेश महाकुंभ में श्री माननीय नरेंद्र मोदी के संबोधन के मोबाइल वली न्यूज लाइव कवरेज में आपका स्वागत है । लोगों को वह प्रयोगशाला दिखाई गई जिसमें माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जा रहे भाषणों को लोगों को देने का काम किया गया था । विधायक मूलचंद्र रंजन नगर के अध्यक्ष राघविंदर व्यास विनय प्रताप सिंह कैलोर प्रधान और अन्य कर्मचारी और अन्य जो रोशनी देख रहे थे , वे भी उपस्थित थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ के लिए किए जा रहे निवेश के बारे में बात की ।
जेवरात लेकर हुए चोर रफूचक्कर
हैलो एंड वेलकम टू मोबाइल वाणी न्यूज जालौन जिले की माधवगढ़ तहसील में तैनात एच . डी . एम . शशि भूषण सिंह को पदोन्नति के बाद पदोन्नत किया गया है । यदि दूसरे जिले में भेजा जाता है , तो नया एस . डी . एम . अब माधवगढ़ तहसील पहुंच जाएगा और व्यवसाय संभालेगा । पदोन्नति मिलने के बाद उन्हें दूसरे जिले में भेज दिया गया , जबकि अब नए एच . डी . एम . माधवगढ़ तहसील का व्यवसाय संभालेंगे और तहसील का निरीक्षण करेंगे ।
पुलिस परीक्षा दुबारा
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एलआईयू टीम ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड , सड़क मे सघन चेकिंग चलाई।
जालौन जनपद के उरई मे बने ज़िला कारागार का डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी इराज राजा के द्वारा निरीक्षण किया।
जालौन जनपद के उरई में यूपी पुलिस भर्ती के परीक्षा केंद्रों का डीएम वा एसपी ने निरीक्षण किया।
जालौन जनपद के विकास खंड माधौगढ़ क्षेत्र के 50 पंचायत सदस्यों ने आज माधौगढ़ तहसील मे पहुंच कर एसडीएम शशि भूषण को शिकायती पत्र दिया।