कोंच जालौन नदीगांव विकास खंड की कनासी गौशाला में अराजकता फैलाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान पान कुमारी के प्रतिनिधि दीने ने एसडीएम अतुल कुमार से शिकायत की है कि अज्ञात लोग कभी गौशाला का ताला तोड़ कर मवेशी बाहर निकाल देते हैं तो कभी गौशाला में लगे बल्ब फोड़ देते हैं। गौशाला की समर्सेबिल भी कतिपय लोगों ने खराब कर दी है। योगी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली गौसंरक्षण योजना को अराजक तत्व खुर्द-बुर्द करने में लगे हैं। नदीगांव विकास खंड की कनासी गौशाला आजकल अराजक तत्वों के निशाने पर है। इस गौशाला में करीब 70 गौवंश संरक्षित हैं। अज्ञात अराजक तत्व कभी ताला तोड़ कर मवेशी बाहर निकाल देते हैं तो कभी गौशाला में लगे बल्बों को फोड़ कर वहां अंधेरा कर देते हैं। ऐसा लगता है जैसे इन अराजक तत्वों का मकसद ग्राम प्रधान को परेशान और बदनाम करना है वरना इस तरह की ऊल-जलूल हरकतों का और क्या मकसद हो सकता है। ग्राम प्रधान पान कुमारी के प्रतिनिधि दीने बरार ने सोमवार को एसडीएम अतुल कुमार से इस पूरे मामले की शिकायत की है जिस पर एसडीएम ने नदीगांव पुलिस को पूरे मामले की तहकीकात करने और दोषियों को सबक सिखाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार को भी निर्देशित किया है कि अविलंब गौशाला में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ताकि कोई भी अराजक तत्व गौशाला संचालन में व्यवधान पैदा न कर सके।