कोंच,नदीगांव:सर्वजातीय सामूहिक विवाह कन्या विवाह सम्मेलन में 151 जोड़े हुए एक-दूजे के, जालौन के विकास खंड नदीगांव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कन्या विवाह योजना में 151जोड़ों ने एक-दूजे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। विवाह सम्मेलन में वर-बधुओं को वेड, कुर्सियां, गद्दे, वर्तन इत्यादि समान भी दिए गए,इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 151 जोड़ों के सम्मलित होने आए लोगों की बेहतर व्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। यह विवाह सम्मेलन कार्यक्रम नगर पंचायत नदीगांव के सुप्रसिद्ध माँ हरिशंकरी माता मंदिर के प्रांगण में सम्पन्न हुआ,किसी कारणवश कार्यक्रम में राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह नही पहुँच सके,उनके स्थान पर उनके प्रतिनिधि मनोज भान सिंह ने विशिष्ट अतिथि का दायित्व निभाया, वही कार्यक्रम के आयोजन रहे अभिमन्यु सिंह डिम्पल ने सभी कन्या पक्ष व वर पक्ष के लोगों का स्वागत किया,मंच पर उपस्थित होकर सभी 151 वर -बधुओं ने एक दूसरे को मंत्रोच्चार के साथ वर मालाएं पहनाई,कार्यक्रम में एमएलसी रमा निरंजन,उपजिलाधिकारी कोंच,ईओ कोंच,चैयरमेन नदीगांव,व्यवस्थापक परमाल सिंह व मंच का संचालन संजय सिंघल द्वारा किया गया,