सेठ बद्री प्रसाद ग्रुप ऑफ एजुकेशन महेशपुरा रोड कोंच के संस्थापक ग्राम विकास अधिकारी समाजसेवीआशुतोष हूंका को उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये श्री नवल किशोर रामलीला समिति बजरिया ने सम्मानित किया तथा आशुतोष हूंका ने भी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि बजरिया उनकी जन्मभूमि है नवल किशोर रामलीला हम सबके पूर्वजों की धरोहर है इसको सहेजना हम सबका नैतिक दायित्व है। इस पुनीत कार्य में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के इस रंगमंच रूपी मन्दिर से आप सबसे हाथ जोड़कर प्रार्थना निवेदन करता हूँ कि आप सब पावन पुनीत राम काज मे तन मन धन से हमेशा सहयोग करते रहे। हम आपको बताते चलें कि आशुतोष हूंका का महाविद्यालय सेठ बद्री प्रसाद आज क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहा है और बेहतरीन शिक्षा यहां पर दिये जाने का काम किया जा रहा है।