सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में।

घर-घर लोगों को करेंगे जागरूक

सीमित परिवार के लाभ और परिवार को नियोजित रखने के तरीकों को अपनाने के लिए सारथी वाहन गांव जाकर जागरूकता लेंगे

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम क्व तहत महिला नसबंदी कराने के मामले में जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां अव्वल रहा,जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां अधीक्षक डॉ0 विपुल वर्मा को जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा उत्कृष्ट पुरस्कार ट्राफी व प्रशासित पत्र प्रदान किया गया।