सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के विरोध रिपोर्ट दर्ज की है बावत मऊ के क्षेत्र लेखपाल सुबोध कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बाजार के निकट ही सरकारी भूमि पर ट्रैक्टर से जोत का निर्माण करने के उद्देश्य से मुन्ना पुरवा निवासी अशोक शिवकुमार नागेंद्र बहादुर का जन्म पुरवा निवासी चरण सिंह को कब्जा कर लिया है चेतावनी पर भी आरोपियों ने कब्जा नहीं छोड़ा है

रास्ते की भूमि पर अवैध कब्जे को राजस्व व नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने हटवाया, नगर पंचायत ने सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य भी कराया शुरू *कछौना, हरदोई।* नगर पंचायत कछौना पतसेनी के मोहल्ला पूर्वी बाजार में आवागमन हेतु मार्ग पर राजस्व कर्मी व नगर पंचायत ने अवैध कब्जा तुड़वाकर रास्ता खुलवाया, नगर वासियों को आवागमन हेतु रास्ता मिलने से राहत मिली हैं।बतातें चलें नगर पंचायत कछौना पतसेनी के मोहल्ला पूर्वी बाजार में आम रास्ता पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। इस रास्ते से पौराणिक होलिका दहन स्थल, वट वृक्ष की पूजा करने वालों का रास्ता अवरोध था, आवागवन में काफी मुसीबत होती थी, विपक्षीगण दीवानी प्रक्रिया से मामले को लटकाए थे। बृहस्पतिवार को कानून को रविंद्र कुमार सिंह व राजस्व कर्मी अंकुर, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी देवांशी दीक्षित ने मौके पर पैमाईश कर अवरोध रास्ता को खुलवाया, जिसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया। इस कदम से मोहल्ले वासियों को आवागमन हेतु रास्ता मिलने से राहत मिली है।

फुटपाथ पर कब्जे निकलना हुआ मुश्किल

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बेनीगंज थाना क्षेत्र के इकरी निवासी अन्नू ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री आदि को भेजे गए शिकायती पत्र मे बताया कि हमारे गांव मे एक जमीन जिसपर 30 वर्षो से कब्जा चला आ रहा है। जिसपर बबुल के पेड़ लगे थे।दिनांक एक जनवरी को सुबह पेड़ हम काट रहे थे इस दौरान हमारे ही गांव के रामदुलारे पुत्र नन्हें व सोनी पत्नी रामदुलारे आकर गाली गलौच करने लगे। आसपास के लोगो ने शोर शराबा व लडाई झगड़ा होते देख इसकी सुचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी कोथावा को बुलवाया। वहां पर फैसला हो ही गया था। कि 2 जनवरी को मै और मेरे पिता जगदीश घर पर नहीं थे।घर पर मेरी पत्नी रेखा व मा कलावती थी।इस दौरान उपरोक्त लोग आये और गाली गलौच कर मारपीट करने लगे। मारपीट मे मेरी पत्नी घायल होकर बेहोश हो गयी।परिजनों की सुचना पर पहुंची एम्बुलेंस पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा को लाइ।जहा पर 2 घंटे बाद मेरी पत्नी को होस आया।पीड़ित ने यह भी बताया कि मेरा मुकदमा पंजीकृत तो पुलिस ने कर दिया। लेकिन पुलिस ने उल्टा ही हमारे पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र मे जांच कराये जाने की मांग की है।

ठंडी तालियां को कब मिलेगा पुराना स्वरूप

*भूमाफियाओं तथा तहसील प्रशासन की मिली भगत से सरकारी भूमि पर हो रहा कब्जा* *समाजसेवी सहित ग्रामीणों ने सरकारी भूमि को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराएं जाने की,की मांग* विकास खंड माधौगंज क्षेत्र कुरसठ बुजुर्ग देहात में भूमाफियाओं के हौंसले बुलंद हैं आए दिन खाली पड़ी वेशकीमती सरकारी भूमि पर अपना कब्जा कर आम जनता का शोषण करते रहते हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है ग्राम सभा कुरसठ बुजुर्ग देहात के ग्राम देबियापुर निवासी मुनेन्द्र द्विवेदी, रामकिशोर, कन्हैयालाल (कन्हई), शिवराज, कृष्ण कुमार द्विवेदी,भोले, सुनील कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उनके यहां भूमाफियाओं तथा तहसील स्तर के लेखपाल तथा कानूनगो की मिली भगत से बड़े-बड़े काश्तकारों के उन्हीं के निजी लाभ के लिए श्रेणी 3 की भूमि, श्रेणी 2 की जमीन बताकर नाप की जा रही है जिससे वहां के छोटे-छोटे किसान व भूमिहीन, निचले तबके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके यहां 28 बीघा सरकारी श्रेणी 3 की भूमि है जिसको कब्जा मुक्त रखा जाए।सामाजिक कार्यकर्ता मोहन पटेल ,अभिषेक पटेल, संजय बाजपेई उर्फ दिवाकर वेदपाठी,पवन पटेल आदि लोगों ने जिलाधिकारी से जांच कर भूमाफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।।