हरदोई में वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट तथा मैत्री ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान के सौजन्य से आयोजित निरूशुल्क हृदय रोग एवं सांस रोग परीक्षण शिविर में पहले दिन गांधी भवन में रोगियों का मेला सा दिखाई दिया। दो दिवसीय शिविर के पहले दिन 72 रोगियों का परीक्षण कर डॉ शांतनु सिंघल तथा डॉ ईशान वंदन ने उपचार की सलाह दी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

निशुल्क शिविर में हृदय रोगियों को मिली विशेषज्ञों की सलाह 72 रोगियों का किया गया परीक्षण

वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट तथा मैत्री टेस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 16 व 17 जनवरी को स्थाई गांधी भवन में आयोजित होने वाली निशुल्क हृदय व सांस रोक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिक्षण के लिए अब तक 98 रोगियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया है

हरदोई में निःशुल्क ह्रदय व श्वांस रोग परीक्षण शिविर में 98 रोगियों ने कराया अपना पंजीकरण हरदोई वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट तथा मैत्री ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान् में 16 व 17 जनवरी को स्थानीय गांधी भवन में आयोजित होने वाले निःशुल्क ह्रदय व श्वांस रोग परीक्षण शिविर में परीक्षण के लिए अबतक 98 रोगियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया। वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश वाजपेई तथा सचिव अतुल कांत द्विवेदी ने जानकारी दी कि इस बार हृदय एवं श्वांस रोग के परीक्षण के साथ ही कुछ विशेष टेस्ट भी होंगे जो हरदोई में पहली बार होगें। उन्होंने बताया कि शिविर में बी पी, ई सी जी के अतिरिक्त कुछ अन्य महत्वपूर्ण टेस्ट आरबीएस (रेंडम ब्लड शुगर)टेस्ट, बीएमडी (बोन मिनरल डेंसिटी) टेस्ट जिसमे हड्डियों की मजबूती का टेस्ट किया जाता है तथा पीएफटी (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट)जिसमें फेफड़ों द्वारा हवा भरने, हवा को अंदर लेने और बाहर निकालने व ऑक्सीजन के सोखने की क्षमता को नापा जाता है ये सभी टेस्ट आवश्यक होने पर डाक्टर के निर्देशानुसार ही होंगे। वरदान के ट्रस्टी करुणा शंकर ने जानकारी देते बताया कि मेदांता की टीम आज ही रात तक हरदोई पहुंच जाएगी तथा कल 11 बजे से पंजीकृत रोगियों के परीक्षण शुरू हो जाएगा और दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शांतनु सिंघल (कार्डियोलॉजिस्ट) तथा डॉ ईशान वंदन (इंटरनल मेडिसिन) परीक्षण करेंगे। वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी भुवन चतुर्वेदी तथा मैत्री ट्रस्ट के मुख्य न्यासी (अवकाश प्राप्त) न्यायमूर्ति खेमकरन ने वर्च्युअल रूप से शिविर के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शिविर पूर्व की व्यवस्था का दायित्व अनिल श्रीवास्तव, आलोकिता, कर्ण सिंह राना व ज्वाय सिंह ने सम्हाला।

"वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट" तथा मैत्री ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान् में 16 व 17 जनवरी को स्थानीय गांधी भवन में आयोजित होने वाले नि:शुल्क ह्रदय व श्वांस रोग परीक्षण शिविर में परीक्षण के लिए भीषण शीत लहरी के कारण लोगों के अनुरोध पर रोगियों के पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गयी है अब यह पंजीकरण 15 जनवरी सोमवार 3 बजे तक होंगे। हरदोई :- अब तक 70 लोगों द्वारा प्रथम आगत प्रथम स्वागत के आधार पर पंजीकरण कराया गया है। यह जानकारी देते हुये ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश वाजपेयी ने बताया कि अवकाश प्राप्त न्यायाधीश मा० खेमकरन जिनकी जन्मभूमि हरदोई जनपद है अब से वह "वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट" के साथ मैत्री करते हुये अपने "मैत्री ट्रस्ट" के माध्यम से समय समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते रहेंगे। "वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट" के प्रबंध न्यासी भुवन चतुर्वेदी वर्च्युअल रूप से शिविर के कार्यों की समीक्षा करते हुये सभी सहयोगियों को जिम्मेदारियां सौपीं। पंजीकरण का दायित्व अनिल श्रीवास्तव, आलोकिता, कर्ण सिंह राना व ज्वाय सिंह ने सम्हाला।

वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट तथा मैत्री ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान् में 16 व 17 जनवरी को स्थानीय गांधी भवन में आयोजित होने वाले नि:शुल्क ह्रदय व श्वांस रोग परीक्षण शिविर में परीक्षण के लिए भीषण शीत लहरी के कारण लोगों के अनुरोध पर रोगियों के पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गयी है अब यह पंजीकरण 15 जनवरी सोमवार 3 बजे तक होंगे।

आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह, अपर जिला जज/ सचिव सुधाकर दुबे के आदेश अनुसार तहसील विधिक सेवा समिति सचिव/तहसीलदार विनय कुमार सिंह के निर्देशानुसार विकास खण्ड टडियावां ग्राम पंचायत बहर के कन्डौहुना गांव में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर ग्राम प्रधान अंकित की अध्यक्षता मे किया गया। शिविर में लीगल एड क्लीनिक पीएलवी फरहान सागरी ने उपस्थित लोगो को बताया कि युवाओं के प्ररेणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयंती को सन 1985 से राष्ट्रीय युवा दिवस प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है। बताया कि स्वामी विवेकानन्द के बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ था, वह अध्यात्म को बहुत महत्व देते थे इसी कारण युवा अवस्था 25 वर्ष की आयु में ही सन्यास ले लिया था और देश के कोने कोने में युवाओं को जागरुक करने का कार्य किया। विदेश में अपने सम्बोधन से सभी को अपनी ओर आकर्शित किया। उपस्थित लोगों से स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। पीएलवी दिनेश कुमार ने लोगों को 22,23,24 जनवरी को आयोजित होने वाली विषेश लोक अदालत की जानकारी दी तथा जनकल्याणकरी योजनाओं की जानकारी दी। क्षेत्रीय लेखपाल पियुष अस्थाना ने ग्रामीणो से कहा कि जिन लोगों की विरासत अभी तक नही बनी है उन्हे चाहिये कि समय से पंजीकरण कराकर बनवायें। प्रधान अंकित ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मृत्यु एवं जन्म का पंजीकरण समय से करायें गंदगी न करें गांव को स्वच्छ बनाये रखने में अपना योगदान दे। स्वामी विवेकान्नद के जीवन से हम सबकों प्रेरणा लेना चाहिये। इस मौके पर राम किशोर, फारुक अहमद, कौशल किशोर सहित गांव के लोग मौजूद रहे।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें

ग्राम परसनी विकास खण्ड में लैंगिक समानता एवम महिलाओं के कल्याणकारी योजनाएं व ट्रांसजेंडर विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हरदोई में वरदान चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रमुख न्यासी भुवन चतुर्वेदी के निर्देशन में 16 व 17 जनवरी 2024 को स्थानीय गांधी भवन में मेदांता व मेडिसिटी गुरुग्राम के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा ह्रदय एवम श्वास रोग परीक्षण शिविर निःशुल्क होगा। यह जानकारी देते हुये ट्रस्ट के सचिव अतुल कांत द्विवेदी ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी वरदान चेरीटेबल ट्रस्ट जनमानस की सेवा हेतु निःशुल्क ह्रदय परीक्षण शिविर आयोजित कर रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सी एच सी टड़ियावां में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ मेले का हुआ आयोजन संपन्न। टड़ियावां/ हरदोई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टड़ियावां परिसर में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने दवाओं का स्टॉल लगाकर विभिन्न रोगों की लोगों को जानकारियां दी। ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख टड़ियावां रविप्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काट कर शुभारंभ किया। स्वास्थ मेला में मरीजों का निशुल्क स्वास्थ परिक्षण एवं निशुल्क दवा दी गई। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रविप्रकाश द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा० सुशील कुमार कनौजिया, डा०रामलखन गुप्ता(अनुज), डा०संदीप कुमार, डा०सतीश कुमार, डा०महेंद्र कुमार मित्रा, डा ०संदीप श्रीवास्तव,राम जीवन फारमाशिष्ट, गायत्री तिवारी,शोएब खां,कृष्ण मोहन शुक्ला,सचिव कौशलेंद्र,इरफान गाज़ी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।