Transcript Unavailable.

विकास खण्ड कछौना में अधिकारियों की उदासीनता व पशुपालकों के मनमाने रवैया से कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रो के मुख्य मार्गो पर छुट्टा गोवंशों के झुंड दिखाई दे रहे है।जिनकी चपेट में आकर अक्सर राहगीर वाहनों से गिरकर घायल हो रहे है।

बेनीगंज/हरदोई_कस्बे के देहात क्षेत्र स्थित नया पुरवा निवासी प्रेमलाल पुत्र गिरधारी 36 की गांव के ही रंजीत एवं छोटू पुत्र अजोद्धी से बीते 4 अक्टूबर को आपसी मारपीट हो गई थी जिसमें प्रेमलाल घायल हो गया था। जिसका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान बीती रात युवक की मौत हो गई। जहां से मृतक के परिजन शव लेकर अपने घर बेनीगंज के नया पुरवा पहुंचे तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि मारपीट की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कर ली गई थी। आरोपितो को पड़कर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। वहीं मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उपरोक्त लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था जिससे मेरे पति के सर में गंभीर चोटे आई थी जिनके कारण उनकी मृत्यु हुई है।

बेनीगंज/हरदोई_नवागत कोतवाल उमाकांत दीपक की अध्यक्षता में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने अपने स्टाफ के साथ सघन चेकिंग कर लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की। चेकिंग अभियान के दौरान हेलमेट पहनने के बारे में सैकड़ो चालकों को जानकारी दी गई। उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है। शाम को राम लीला मैदान से लेकर नगर में बाजार बस अड्डे, पुलिस बूथ समेत अन्य मुख्य मार्गो में पैदल मार्च कर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। नगर क्षेत्र के लोगो का कहना है कि जैसा नाम वैसे गुण उमाकांत दीपक बहुत ही अनुभवी कोतवाल है वह 24 घंटे दीपक की तरह जल कर प्रकाश कर क्राइम रूपी अंधेरे को दूर करने हेतु प्रयासरत रहते हैं। खास बात तो यह है, कि कोतवाली प्रांगण में लगातार चहल कदमी करने वाले दलालों की उपस्थिति में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। अपनी समस्याओं को लेकर कोतवाली में आने वाले हर पीड़ित से वह स्वयं बात करते हैं और समस्या निस्तारण का भरसक प्रयास कर उसे सम्मान देते हैं। वह अपने अनुभव का अलग अन्दाज में खासा इस्तेमाल करते हैं इसीलिए सघन चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से पैदल मार्च कर अपराधियों में दहशत बना रखी है ताकि आम लोग चैन की सांस ले सकें। वह अपने कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतते हैं वह हमेशा सक्रिय रहते हैं उनका पैदल मार्च करना यह सिद्ध करता है कि जल्द ही बेनीगंज क्षेत्र की जनता चोरों एवं अन्य प्रकार के अपराधियों के आतंक से मुक्त हो जायेगी।

Transcript Unavailable.

बेनीगंज/हरदोई- रेलवे विभाग द्वारा जल्द में महादेव पूरवा से रेलवे चुंगी तक रेलवे लाइन के किनारे बनाए गए सड़क मार्ग पर पूर्व में हुई बारिश के कटाव से सड़क मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी खबर क्षेत्रीय मीडिया ने तथ्यात्मक से प्रकाशित की थी। संबंधित जिम्मेदारों द्वारा जिसपर संज्ञान लेकर दोबारा रोड के किनारे मिट्टी डालवा कर सड़क मार्ग को ठीक कराया जा रहा हैं। मार्ग पर जल निकासी के लिए बन रही नवनिर्माण पुलिया में अमानक तरीके से पीला ईंट सामग्री लगाकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसपर कुछ क्षेत्रीय लोगों ने नाराजगी जताई। निर्माण  कार्यभार की देख रेख कर रहे जितेंद्र कुमार ने बताया है पुलिया का शुरुआत से काम मजबूती से कराया गया है लेकिन एक ट्राली पीला ईंट धोखे से आ गई है। इसके पहले भी जो पुलिया निर्माण का कार्य करवाया था वह भी काफी मजबूती से साथ हुआ था।