हरदोई :अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज दिनांक 19/12/ 2023 को जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण किया गया। अपर जिला जज द्वारा कारागार के बैरिको में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई साथ ही कहा कि अपने मुकदमे की पूर्ण जानकारी अपने अधिवक्ता से लेते रहे तथा उनको बताया कि ऐसे बंदी जिनकी जमानत हो गई है जमानतदार दाखिल नहीं कर पा रहे हैं वह बंदी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र दे सकते है उनकी रिहाई हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आवश्यक कार्यवाही करेगा ।अपर जिला जज द्वारा जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि बंदियों की समस्यायों के समाधान के लिए लीगल एड डिफेन्स काउंसिल से निःशुल्क विधिक सहायता के लिए प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें तथा जिन बंदियो की न्यायालय से जमानत हो गई है परन्तु जमानतदार न होने के कारण कारागार में निरुद्ध है उनकी रिहाई हेतु आवश्यक पैरवी करें।निरीक्षण के दौरान डिप्टी जेलर ओमकार पांडेय,अलका व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से लिपिक अभिषेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

*आखिरकार लोक निर्माण विभाग मंत्री का वादा उनके मातहत अभियंताओं ने तोड़ दिया। हजारों की भीड़ और कई जनप्रतिनिधियों के बीच 19 किलोमीटर लंबी सड़क का काम 15 दिसंबर तक पूरा करने का वादा लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने मुख्य अभियंता से लिया था* 15 दिसंबर बीत गई है, लेकिन काम पूरा तो क्या आधा भी नहीं हो सका। मामला रद्धेपुरवा-बबनापुर से सांडी-शाहाबाद मार्ग का है। बात 27 जुलाई की है। लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, सांसद जय प्रकाश और एमएलसी अशोक अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती की मौजूदगी में सधई बेहटा में आयोजित कार्यक्रम में रद्धेपुरवा-बबनापुर मार्ग के निर्माण की आधारशिला रखी थी। 58,57,38,000 रुपये की यह परियोजना आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के विशेष प्रयासों से स्वीकृत हुई थी। शिलान्यास कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने पूरी जनता के सामने विभागीय मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र) से पूछा था कि सड़क कब तक बन जाएगी। मुख्य अभियंता ने मंच से ही जवाब दिया था कि निर्माण कार्य पूरा करने की अवधि जनवरी 2025 तक है। इस पर मंत्री ने कहा कि कैसे भी करो सड़क 15 दिसंबर तक पूरी कराओ। मंत्री के सामने मुख्य अभियंता ने हामी तो भर दी, लेकिन अब तक 40 फीसदी काम भी नहीं हो पाया है। एक नजर आंकड़ों पर--- सड़क की लंबाई - 19.300 किलोमीटर कुल लागत - 58,57,38000 प्रतिदिन निकलने वाले भारी वाहनों की संख्या - 497 हर रोज गुजरने वाले हल्के व दोपहिया वाहन - 6782 तो क्या सिंचाई, बिजली और जल निगम ने तुड़वा दिया वादा औपचारिक तौर पर वादा टूटने को लेकर विभागीय अभियंता चुप्पी साध लेते हैं, लेकिन फिर तर्क भी देते हैं। लोक निर्माण विभाग के खंड- एक के अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार ने कहा कि मार्ग पर कई पुलिया बननी हैं। यह पुलिया रजबहों पर बननी हैं और इनके निर्माण के लिए सिंचाई विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया है। इसी तरह सड़क को चौड़ा करने के लिए बिजली के कई पोल हटाए जाने हैं। यानी लाइन शिफि्टंग होनी है। 30 लाख रुपये इसके लिए बिजली विभाग को दे दिए, लेकिन काम नहीं हुआ। इसी तरह जल निगम ने पाइप लाइन डाल दी, लेकिन इसमें लीकेज है। यह सही कराएं तो काम को रफ्तार मिले। जिन्होंने वादा किया था वह हट गए मंच से मध्य क्षेत्र के मुख्य अभियंता गोविंद सागर वर्मा ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री से 15 दिसंबर तक सड़क का निर्माण पूरा करने का वादा किया था। विभाग से जब जानकारी ली गई तो पता चला कि उन्हें ही हटा दिया गया है और वह मुख्यालय से संबद्ध हैं। अब मध्य क्षेत्र के मुख्य अभियंता के पद पर योगेश पवार की तैनाती है। हल्के-फुल्के शब्दों में विभागीय अभियंता नाम न छापने के अनुरोध पर कहते हैं कि जिसने वादा किया था जब वही पद से हट गया तो फिर पूरा भी कौन करे।

*विकास खंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत मुड़िया की प्रधान और पंचायत सचिव को डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। दोनों से साक्ष्य सहित 15 दिन में जवाब मांगा है। चेतावनी दी है कि साक्ष्य सहित जवाब न आने व संतोषजनक जवाब न होने पर पंचायतीराज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी* विकास खंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत मुड़िया में वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2022-23 तक कराए गए कामो में गड़बड़ी की शिकायत गांव के ही विनोद कुमार आदि ने दर्ज कराई थी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस पर विचार कर विभाग के उपायुक्त व राष्ट्रीय जल प्रबंध योजना के अधिशासी अभियंता से जांच कराई। समिति की जांच रिपोर्ट में कामों में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। समिति को गांव में जांच के समय अधिकांश स्ट्रीट लाइटें क्षतिग्रस्त मिली थीं। प्रधान की ओर से पांच कामों के प्राप्त कराए गए मस्टर रोल के परीक्षण में काम की अवधि नहीं अंकित थी और फोटोग्राफ नहीं लगे थे। डीएम की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि जांच समिति ने कैश बुक, कराए गए कामों की फोटोग्राफ भी नहीं उपलब्ध कराए। इस पर मुड़िया की प्रधान गीता देवी और पंचायत सचिव विजय कुमार को कारण बताओ नोटिस देते हुए जवाब मांगे हैं। अहिरोरी बीडीओ से कहा है कि नोटिस प्रधान और पंचायत सचिव को प्राप्त कराएं।

5000 एकड़ में होगी गौ आधारित प्राकृतिक खेती

विकास खण्ड हरियावां की ग्राम पंचायत खेरिया में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

पुलिस ने चार बदमाशों को या गिरफ्तार मुठभेड़ में एक को लगी गोली

तीन ब्लाकों के 24 प्रधान और सचिवों से 5 करोड़ 55 लाख की होगी वसूली

बेनीगंज/हरदोई_केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत शिक्षॊनन्यन संस्थान लखनऊ की ओर से ग्राम पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आशुतोष शुक्ला राकू की अध्यक्षता में अहिरोरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अकबरपुर के मजरा ग्राम सदियापुर में कोऑर्डिनेटर आदर्श कुशवाहा ट्रेनर प्रद्युम्न मिश्रा के सहयोग से टीम के तमाम सहयोगियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल बचाने का संदेश देते हुए लोगों को प्रेरित किया। आदर्श कुशवाहा के अनुसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्जनों ग्रामवासियों के बीच फंक्शनल हाउस होल्ड टाइप कनेक्शन शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल तथा जल जनित अन्य बीमारियों से बचाव एवं जलापूर्ति नल से जल के उपयोग के साथ-साथ पाइप पेयजल आपूर्ति योजना के रखरखाव में आवश्यक तकनीक सुझाव आदि के बारे में जागरूकता कार्यक्रम कर जानकारी दी गई। जिसमें तमाम ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी दिखाई। इस दौरान दर्जनों महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे।

मोतियाबुंदू ऑपरेशन

प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को वितरित किए गर्म वस्त्र