*हरदोई: हरदोई ने ठाना है, सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाना है* *लोकसभा चुनाव में हरदोई ने ठाना है, सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाना है... के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रशासन ने तेजी से काम शुरू किया है। गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर से शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और रसखान प्रेक्षागृह में गोष्ठी हुई।* जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम एमपी सिंह ने गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों से कहा कि मताधिकार के लिए घर-घर अलख जगानी है। एक-एक मतदाता को इस बात का संकल्प दिलाना है कि पहले मतदान और बाकी काम व जलपान बाद में। इसके लिए सप्ताह में दो दिन जागरूकता कार्यक्रम किए जाने हैं। कहा कि वोटर हेल्पलाइन एप और प्रत्याशी को जाने एप लोगों के मोबाइल में डाउनलोड कराना है। सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने कहा कि सभी मतदाताओं को जागरूक करना है। अपने क्षेत्र के लोगों से संवाद कर मतदान के लिए प्रेरित करती रहें। उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने जागरूकता कार्यक्रम की रणनीति बताई। डॉ. रामप्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया और गोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह, डीपीओ सुशील कुमार सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे। संचालन मनीष मिश्रा ने किया। इससे पहले कलक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के मार्गों से होते हुए रैली कलक्ट्रेट पहुंची। यहां पर डीएम ने सभी को शपथ दिलाई। एसपी केसी गोस्वामी, एडीएम प्रियंका सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी, सदर एसडीएम सुशील मिश्रा सहित कलक्ट्रेट, विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।