84 कोसीय परिक्रमा हेतु क्षेत्रीय समाज व प्रशासन की समन्वय बैठक संपन्न बेनीगंज/हरदोई_नवागत प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी की अध्यक्षता में कोतवाली प्रांगण में 84 कोसीय परिक्रमा हेतु कोतवाली क्षेत्र के समस्त धर्मों के संभ्रांतों की समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित सभी से चौरासी कोसीय परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की और प्राप्त सुझावों के आधार पर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही। बता दें कि 84 कोसीय परिक्रमा मार्ग में कुल 11 पड़ाव हैं, जिसमे से 7 पड़ाव जनपद सीतापुर की सीमा एवं 4 पड़ाव जनपद हरदोई की सीमांतर्गत स्थित हैं। प्रभारी ने सभी अधिकारियों को सुझाव प्रेरित करने की बात कहते हुए कहा कि यह धर्मार्थ कार्य है सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी शांति व्यवस्था पूरे मनोयोग के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार पास में नैमिषारण्य क्षेत्र के विकास हेतु संकल्पित है और इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि परिक्रमा एवं मेले का आयोजन पिछली बार से बेहतर सुविधाएं एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कराते हुए पूर्ण भव्यता के साथ सकुशल संपन्न कराया जाएगा। जिसमें आप सबकी सहभागिता अनिवार्य हो। सभी ने सुझाव दिए कि पड़ाव और धार्मिक स्थलों एवं पौराणिक स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं समय से दुरूस्त करा दी जायें। पड़ाव के मार्गों पर पड़ने वाली झाड़ियों की साफ-सफाई समय से करा दी जाये तथा चोक नालियों एवं जल जमाव की सफाई ससमय हो जल जमाव कहीं पर न हो, मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत के जर्जर एवं लटके हुये तारों को सही करा दिया जाये। पड़ाव स्थलों पर प्रकाश, स्वच्छता, ठहराव एवं सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं समय से बेहतर की जायें। पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाये। उपरोक्त बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुत्र रूपेश अंजाना, प्रधान मुकेश मौर्य, मोहम्मद राशिद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।