होली की भूमि से कब्जा हटाने की गुहार क्षेत्र के ग्राम न सिया मऊ के ग्राम प्रधान ने सरकारी होली की भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे को विरुद्ध समाधान दिवस में एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया है ग्राम प्रधान कश्मीर ने बताया गांव में होली की सार्वजनिक भूमि गाटा संख्या 628 जिसका क्षेत्रफल 0.0250 है उसे पर गांव के दुर्गेश और राहुल पुत्रगढ़ विनोद व सर्वेश पुत्र श्रीपाल जबरदस्ती कब्जा किए हुए हैं होली की भूमि पर अतिक्रमण कर झोपड़ी डाल दी है भूसे की भाटिया बना ली है इस तीनों अपना घोड़ा डाल रहे हैं होली का त्यौहार आने वाला है पूरा गांव के लोग समझ रहे हैं लेकिन विपक्षी दबंग इसकी भूमि खाली नहीं कर रहे हैं सोचने वाली बात है कि जिस प्रदेश के मुखिया महिलाओं को मजबूत कर रहे हैं उसके ही राज्य में ग्राम पंचायत का मुखिया किस कदर डरा हुआ है।