लूट कांड में फरार 10-10 हजार के इनामिया 3 बदमाश गिरफ्तार हरदोई। पिहानी पुलिस ने लूट कांड में फरार चल रहे 10-10 हजार के 3 इनामी बदमाशों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार जेल भेज दिया है।बदमाशों के पास से तीन अवैध तमंचे बरामद हुऐ हैं। प्रभारी निरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ ने बताया कि लूट कांड में फरार चल रहे तीन बदमाश सूरज पुत्र रामविलास मोहल्ला विरिहाना, अमन उर्फ भोला पुत्र रामरुप निवासी मोहल्ला सुलह सराय व सूरज पुत्र नन्हें लाल निवासी मोहल्ला भगवन्तपुर थाना व कस्बा पाली हरदोई को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश लूट कांड के मामले में फरार चल रहे थे, तीनों के खिलाफ कुछ दिन पहले गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी, साथ ही तीनों बदमाशों पर एसपी हरदोई द्वारा 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तलाशी के दौरान तीनों के पास 315 बोर के तीन तमंचा व 4 कारतूस बरामद हुऐ हैं। आरोपी सूरज पुत्र रामविलास के खिलाफ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट,पॉक्सो एक्ट,आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 9 मुकदमें दर्ज हैं।जबकि सूरज पुत्र नन्हें के खिलाफ पाली थानें पर 2 मुकदमें तथा अमन के खिलाफ पिहानी थानें पर लूट का मामला दर्ज है।