श्री हर्ष पांडे इंटर कॉलेज के कैंपस में वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रूहेलखंड अस्पताल बंथरा शाहजहांपुर के सौजन्य से एक मुफ्त स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक आसिफ खान बब्बू ने फीता काटकर किया।तत्पश्चात डॉक्टर अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज और रूहेलखंड अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा आए हुए मरीजों का पंजीयन करने के बाद उनका जांचोंपरांत इलाज किया गया।मौसम खराब होने के बाद भी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों से ग्रस्त 450 मरीज पहुंचे जिनका डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया गया।कुछ मरीजों को विशेष जांचों के लिए मेडिकल कॉलेज बुलाया गया है।