मरीज को बांटे गए फल आपको बताते चलें कि इनर बहिल क्लब ने जेल के अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किए हैं तथा महिला जेल में मेडिकल कैंप लगाकर जांच की गई है सबसे पहले जेल में पहुंचकर 30 में जो को फल वितरित किए गए उसके तप पश्चात महिला डॉक्टर चित्र मिश्रा व डॉक्टर रिया मिश्रा द्वारा महिलाओं की जांच की गई और क्लब द्वारा लगाए गए पैथोलॉजिस्ट का सभी महिलाओं का ब्लड सैंपल कलेक्ट करके हिमोग्लोबिन व शुगर की जांच भी की गई है डॉक्टर सोनी ने महिलाओं का बीपी चेक किया वहीं डॉक्टर के परामर्श पर दो मरीजों की लीवर की जांच हुआ थायराइड की जांच के सैंपल भी ले लिए गए हैं क्लब द्वारा 55 महिलाओं की जांच की गई है और उन महिलाओं को मल्टीविटामिन की सिरप भी उपलब्ध कराई गई है।