बेनीगंज/हरदोई_महत्वाकांक्षी परिवार कल्याण कार्यक्रमों में कोथावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर दिन नए आयाम स्थापित कर रहा है। ऐसी आशा संगिनी जो पुरुषों के साथ महिलाओं की भी नसबंदी में जोर दे रही है। हाल ही में 80 महिलाओं की नसबंदी कराकर न सिर्फ मिसाल बन गई है, बल्कि विभाग में उनकी वाहवाही भी हो रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विपुल वर्मा ने 24 से 27 जनवरी के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोथावां पर संपन्न हुए नसबंदी कैम्प को सफल बनाने में प्रयासरत आशा संगिनी को कश्मीरी शॉल देकर सम्मानित किया। बात करने पर आशा संगिनियों ने बताया वह अपने क्षेत्र की अन्य आशा कार्यकर्ताओं को उनके काम में सहयोग प्रदान करने के साथ ही सभी लाभार्थियों को परामर्श भी देती हैं। परिवार नियोजन स्वास्थ्य विभाग का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसके तहत महिला व पुरुष नसबंदी सेवा के साथ ही गर्भ निरोधक साधन मुहैया कराए जाते हैं। विभाग ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। कहती हैं कि ग्रामीण परिवेश में नसबंदी पर बात करना बहुत मुश्किल होता है। किसी महिला से परिवार नियोजन पर बात करने में सहयोग कम मिलता है। शुरू में थोड़ी समस्या थी, लेकिन जागरूकता बढ़़ने के साथ ही परिवार नियोजन के साधन अपनाने में अब लोग ज्यादा सहयोग कर रहे हैं। 80 महिलाओं ने भी नसबंदी सेवा का लाभ प्राप्त किया है। विभागीय कार्यक्रमों व बैठकों में अधिकारी अब उनके काम को मिसाल के रूप में पेश करते हैं।