नि:शुल्क स्वास्थ्य,नेत्र परीक्षण व दवा वितरण शिविर का आयोजन खुशी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी संस्था के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन बेनीगंज कोतवाली के सलेमपुर स्थित नव निर्मित पुल के समीप में किया गया। संस्था अध्यक्ष पुनीत मिश्रा के सहयोग से आयोजित इस शिविर में दर्जनों लोग स्वास्थ्य जांच, दवा लेकर लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अहिरोरी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने किया। उन्होंने बताया की शिविर में सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच, महिला चिकित्सक अर्चना सिंह के द्वारा महिलाओं के विभिन्न रोगों का उपचार, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर नोमान की देखरेख में आंख एवं जांचोपरान्त डॉक्टर राजीव कुमार के द्वारा परामर्श दिए गए। सभी प्रकार की दवाईयां मुफ्त में उपलब्ध रहीं। श्री मिश्रा ने कहा बड़ी संख्या में शिविर में लोगों को देखकर में काफी उत्साहित हूं। उन्होंने जोर देकर कहा मैं वृद्ध, गरीब एवं असहाय लोगों को सेवा देकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी महेंद्र प्रताप सिंह, अशुतोष सिंह, मनमोहन सिंह ने आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में कई दर्जन ग्रामीण उपस्थित थे।