हरदोई में निःशुल्क ह्रदय व श्वांस रोग परीक्षण शिविर में 98 रोगियों ने कराया अपना पंजीकरण हरदोई वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट तथा मैत्री ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान् में 16 व 17 जनवरी को स्थानीय गांधी भवन में आयोजित होने वाले निःशुल्क ह्रदय व श्वांस रोग परीक्षण शिविर में परीक्षण के लिए अबतक 98 रोगियों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया। वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश वाजपेई तथा सचिव अतुल कांत द्विवेदी ने जानकारी दी कि इस बार हृदय एवं श्वांस रोग के परीक्षण के साथ ही कुछ विशेष टेस्ट भी होंगे जो हरदोई में पहली बार होगें। उन्होंने बताया कि शिविर में बी पी, ई सी जी के अतिरिक्त कुछ अन्य महत्वपूर्ण टेस्ट आरबीएस (रेंडम ब्लड शुगर)टेस्ट, बीएमडी (बोन मिनरल डेंसिटी) टेस्ट जिसमे हड्डियों की मजबूती का टेस्ट किया जाता है तथा पीएफटी (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट)जिसमें फेफड़ों द्वारा हवा भरने, हवा को अंदर लेने और बाहर निकालने व ऑक्सीजन के सोखने की क्षमता को नापा जाता है ये सभी टेस्ट आवश्यक होने पर डाक्टर के निर्देशानुसार ही होंगे। वरदान के ट्रस्टी करुणा शंकर ने जानकारी देते बताया कि मेदांता की टीम आज ही रात तक हरदोई पहुंच जाएगी तथा कल 11 बजे से पंजीकृत रोगियों के परीक्षण शुरू हो जाएगा और दो दिवसीय चिकित्सा शिविर में मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ शांतनु सिंघल (कार्डियोलॉजिस्ट) तथा डॉ ईशान वंदन (इंटरनल मेडिसिन) परीक्षण करेंगे। वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी भुवन चतुर्वेदी तथा मैत्री ट्रस्ट के मुख्य न्यासी (अवकाश प्राप्त) न्यायमूर्ति खेमकरन ने वर्च्युअल रूप से शिविर के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सभी व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। शिविर पूर्व की व्यवस्था का दायित्व अनिल श्रीवास्तव, आलोकिता, कर्ण सिंह राना व ज्वाय सिंह ने सम्हाला।