आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश राजकुमार सिंह, अपर जिला जज/ सचिव सुधाकर दुबे के आदेश अनुसार तहसील विधिक सेवा समिति सचिव/तहसीलदार विनय कुमार सिंह के निर्देशानुसार विकास खण्ड टडियावां ग्राम पंचायत बहर के कन्डौहुना गांव में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर ग्राम प्रधान अंकित की अध्यक्षता मे किया गया। शिविर में लीगल एड क्लीनिक पीएलवी फरहान सागरी ने उपस्थित लोगो को बताया कि युवाओं के प्ररेणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयंती को सन 1985 से राष्ट्रीय युवा दिवस प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है। बताया कि स्वामी विवेकानन्द के बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ था, वह अध्यात्म को बहुत महत्व देते थे इसी कारण युवा अवस्था 25 वर्ष की आयु में ही सन्यास ले लिया था और देश के कोने कोने में युवाओं को जागरुक करने का कार्य किया। विदेश में अपने सम्बोधन से सभी को अपनी ओर आकर्शित किया। उपस्थित लोगों से स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलने का आव्हान किया। पीएलवी दिनेश कुमार ने लोगों को 22,23,24 जनवरी को आयोजित होने वाली विषेश लोक अदालत की जानकारी दी तथा जनकल्याणकरी योजनाओं की जानकारी दी। क्षेत्रीय लेखपाल पियुष अस्थाना ने ग्रामीणो से कहा कि जिन लोगों की विरासत अभी तक नही बनी है उन्हे चाहिये कि समय से पंजीकरण कराकर बनवायें। प्रधान अंकित ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मृत्यु एवं जन्म का पंजीकरण समय से करायें गंदगी न करें गांव को स्वच्छ बनाये रखने में अपना योगदान दे। स्वामी विवेकान्नद के जीवन से हम सबकों प्रेरणा लेना चाहिये। इस मौके पर राम किशोर, फारुक अहमद, कौशल किशोर सहित गांव के लोग मौजूद रहे।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें