*भूमाफियाओं तथा तहसील प्रशासन की मिली भगत से सरकारी भूमि पर हो रहा कब्जा* *समाजसेवी सहित ग्रामीणों ने सरकारी भूमि को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराएं जाने की,की मांग* विकास खंड माधौगंज क्षेत्र कुरसठ बुजुर्ग देहात में भूमाफियाओं के हौंसले बुलंद हैं आए दिन खाली पड़ी वेशकीमती सरकारी भूमि पर अपना कब्जा कर आम जनता का शोषण करते रहते हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है ग्राम सभा कुरसठ बुजुर्ग देहात के ग्राम देबियापुर निवासी मुनेन्द्र द्विवेदी, रामकिशोर, कन्हैयालाल (कन्हई), शिवराज, कृष्ण कुमार द्विवेदी,भोले, सुनील कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि उनके यहां भूमाफियाओं तथा तहसील स्तर के लेखपाल तथा कानूनगो की मिली भगत से बड़े-बड़े काश्तकारों के उन्हीं के निजी लाभ के लिए श्रेणी 3 की भूमि, श्रेणी 2 की जमीन बताकर नाप की जा रही है जिससे वहां के छोटे-छोटे किसान व भूमिहीन, निचले तबके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके यहां 28 बीघा सरकारी श्रेणी 3 की भूमि है जिसको कब्जा मुक्त रखा जाए।सामाजिक कार्यकर्ता मोहन पटेल ,अभिषेक पटेल, संजय बाजपेई उर्फ दिवाकर वेदपाठी,पवन पटेल आदि लोगों ने जिलाधिकारी से जांच कर भूमाफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।।