विद्युत बिलों एवं गड़बड़ी और विद्युत चोरी से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए एक मुश्त समाधान योजना का लाभ पाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। अवर अभियंता राजकुमार ने बताया उपभोक्ता समय से निस्तारण कराकर छूट का लाभ उठाएं। जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से मिलती रहे। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट दी जाती है। उपभोक्ता बिल संशोधन हेतु विद्युत केन्द्रों व ग्रामवार कैंपों में जाकर योजना का लाभ ले सकते हैं। उपभोक्ताओं को बाकाया राशि को किस्तों में भुगतान करने का प्रावधान है। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन प्रणाली से की जा रही है। योजना के बाद चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसमें विद्युत बिल बकाया दारों के कनेक्शन विच्छेद किए जाएंगे।