*विकास खंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत मुड़िया की प्रधान और पंचायत सचिव को डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। दोनों से साक्ष्य सहित 15 दिन में जवाब मांगा है। चेतावनी दी है कि साक्ष्य सहित जवाब न आने व संतोषजनक जवाब न होने पर पंचायतीराज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी* विकास खंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत मुड़िया में वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2022-23 तक कराए गए कामो में गड़बड़ी की शिकायत गांव के ही विनोद कुमार आदि ने दर्ज कराई थी। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने इस पर विचार कर विभाग के उपायुक्त व राष्ट्रीय जल प्रबंध योजना के अधिशासी अभियंता से जांच कराई। समिति की जांच रिपोर्ट में कामों में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। समिति को गांव में जांच के समय अधिकांश स्ट्रीट लाइटें क्षतिग्रस्त मिली थीं। प्रधान की ओर से पांच कामों के प्राप्त कराए गए मस्टर रोल के परीक्षण में काम की अवधि नहीं अंकित थी और फोटोग्राफ नहीं लगे थे। डीएम की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि जांच समिति ने कैश बुक, कराए गए कामों की फोटोग्राफ भी नहीं उपलब्ध कराए। इस पर मुड़िया की प्रधान गीता देवी और पंचायत सचिव विजय कुमार को कारण बताओ नोटिस देते हुए जवाब मांगे हैं। अहिरोरी बीडीओ से कहा है कि नोटिस प्रधान और पंचायत सचिव को प्राप्त कराएं।