बेनीगंज/हरदोई_नवागत कोतवाल उमाकांत दीपक की अध्यक्षता में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक ने अपने स्टाफ के साथ सघन चेकिंग कर लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की। चेकिंग अभियान के दौरान हेलमेट पहनने के बारे में सैकड़ो चालकों को जानकारी दी गई। उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है। शाम को राम लीला मैदान से लेकर नगर में बाजार बस अड्डे, पुलिस बूथ समेत अन्य मुख्य मार्गो में पैदल मार्च कर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। नगर क्षेत्र के लोगो का कहना है कि जैसा नाम वैसे गुण उमाकांत दीपक बहुत ही अनुभवी कोतवाल है वह 24 घंटे दीपक की तरह जल कर प्रकाश कर क्राइम रूपी अंधेरे को दूर करने हेतु प्रयासरत रहते हैं। खास बात तो यह है, कि कोतवाली प्रांगण में लगातार चहल कदमी करने वाले दलालों की उपस्थिति में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। अपनी समस्याओं को लेकर कोतवाली में आने वाले हर पीड़ित से वह स्वयं बात करते हैं और समस्या निस्तारण का भरसक प्रयास कर उसे सम्मान देते हैं। वह अपने अनुभव का अलग अन्दाज में खासा इस्तेमाल करते हैं इसीलिए सघन चेकिंग अभियान के दौरान उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से पैदल मार्च कर अपराधियों में दहशत बना रखी है ताकि आम लोग चैन की सांस ले सकें। वह अपने कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतते हैं वह हमेशा सक्रिय रहते हैं उनका पैदल मार्च करना यह सिद्ध करता है कि जल्द ही बेनीगंज क्षेत्र की जनता चोरों एवं अन्य प्रकार के अपराधियों के आतंक से मुक्त हो जायेगी।