गोरखपुर। कैंट पुलिस ने तीन मोबाइल लुटेरो को चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बतादें कि जन्मदिन मनाने के लिए मोबाइल लूट करने वाले तीन शातिर मोबाइल लुटेरे को कैंट पुलिस ने तीन मोबाइल लुटेरो को चार मोबाइल, एक बिना नंबर प्लेट पल्सर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में सहायक पुलिस अधीक्षक /सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल से तीन लुटेरे 16 फरवरी को रेलवे स्टेशन के सामने रात में जेएन पांडे का मोबाइल लूट कर भाग गए थे इसके संबंध में कैंट थाने पर 89 /2024 धारा 392 पंजीकृत किया गया था।

दिखाने के लिए व्यवसायी से मांगा सोने का लाॅकेट लेकर फरार हुआ। खजनी गोरखपुर।। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सिकरीगंज कस्बे के निकट स्थित कुई बाजार कस्बे में एक स्वर्ण व्यवसायी के साथ टप्पेबाजी की घटना हो गई। दुकान पर पहुंचे एक युवक ने ठेकेदार बनकर देखने के लिए सोने का लाकेट मांगा और उसे लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने लाॅकेट का वजन 30 ग्राम बताया है, जिसका मूल्य लगभग डेढ़ लाख से अधिक बताया गया है। व्यवसायी की सूचना पर सिकरीगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ठाटी गांव के निवासी बलराम वर्मा की कुई बाजार कस्बे में बलराम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बलराम ने बताया कि शाम चार बजे उनकी दुकान पर एक युवक पहुंचा और खुद को ठेकेदार बताते हुए बढ़िया डिजाइन का सोने की लाॅकेट दिखाने के लिए कहा। दुकानदार ने एक-एक कर उसे कुल 59 पीस लाॅकेट देखने के लिए दिए। इसी बीच एक अन्य युवक भी वहां पर आ पहुंचा और लाॅकेट देख रहे युवक से उधार के एक लाख रुपये मांगने लगा। इसके कुछ देर बाद उस युवक ने कहा कि बाहर कुछ महिलाएं हैं,उन्हें लाॅकेट दिखाकर आ रहे हैं। दुकान से बाहर आने के बाद युवक लाॅकेट लेकर रफुचक्कर हो गया। दुकानदार द्वारा घटना की सूचना सिकरीगंज थाने में दी गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

झांसा देकर की महिला से शादी..गहने लेकर हुआ फरार हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ जालसाजी की घटना हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने झांसा देकर और महिला का हमदर्द बनकर एक युवक ने महिला से पहले मंदिर में जाकर शादी रचा ली। उसके बाद घर बसा कर महिला के साथ रहने लगा, लगभग डेढ़ साल साथ रहते हुए महिला का विश्वास जीत लिया। इसके बाद बीती 15 फरवरी को युवक महिला का जेवर लेकर फरार हो गया। महिला के द्वारा फोन करने पर वह गालियां देने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता है। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती कि शादी क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ संतकबीरनगर जिले में स्थित तामेश्वरनाथ मंदिर में हुई थी।महिला की तहरीर पर हरपुर बुदहट थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

गोरखपुर। गीडा पुलिस ने धोखाधड़ी कर गबन करने व मारपीट जैसे अपराध करने के आरोप में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त शंभु शरण उपाध्याय पुत्र नागेन्द्र उपाध्याय निवासी ग्राम भदार खास विशुनपुरा पो0 ढकवा बाजार थाना सिकरीगंज का रहने वाला है। जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 25 अक्टूबर 2023 को महिला द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अभियुक्तगण द्वारा षडयंत्र कर जमीन की रजिस्ट्री करने के नाम पर धोखे से 88 लाख रुपये ले लिया गया तथा जमीन लेकर जमीन रजिस्ट्री नहींं किया गया। जब महिला द्वारा अपना पैसा वापस मांगा गया तो अभियुक्तगण द्वारा वादिनी के घर मेंं घुस कर मारा-पीटा गया तथा गाली गुप्ता देते हुये जान से मारने की धमकी दी गयी, जिसके संबंध में थाना स्थानीय मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

फिर हो गई चोरी तीन पुलिस कर्मी निलंबित

चैटिंग के लिए घर में घुसी बिजली निगम की टीम ग्रामीणों ने किया हंगामा

पकड़े गए अवैध टिकट के तीन धंधे बाज 140 ई टिकट बरामद

मरीज एंबुलेंस माफिया के एक और गिरोह का भंडाफोड़ संचालक समेत साथ गिरफ्तार

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.