नगर निगम की तरफ से साक्षी देने के लिए दुकानदारों को मिली मोहलत फिर होगी कार्यवाही
जमीन मिली तो शहर वासियों को मिलेगा फन सिटी और वाटर पार्क का उपहार
जीडीए का बुलडोजर फिर अवैध कॉलोनी की तरफ 20 एकड़ में पहली प्लाटिंग को किया ध्वस्त
भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सुनी पीएम के मन की बात। भाजपा कार्यकर्ताओं तक सीमित होकर रह गया है कार्यक्रम। खजनी गोरखपुर।। क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री का रेडियो पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम मन की बात के लाइव प्रसारण को सुना। पीएम मोदी ने आज फिर एक बार अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह अगले तीन महीने तक मन की बात कार्यक्रम को नहीं कर पाएंगे और उन्होंने इसके पीछे की बड़ी वजह भी बताई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 110वें एपिसोड के जरिए लोगों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने तीन लोगों से फोन पर बात भी की और विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में लोगों के अनुभव की जानकारी ली। उन्होंने प्राकृतिक खेती का महत्व बताते हुए कहा कि कैमिकल से हमारी धरती मां को जो पीड़ा हो रही है उसे बचाने में मातृ संस्थाओं का बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि देश भर में महिलायें अब प्राकृतिक खेती को विस्तार दे रही हैं। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने तक मन की बात नहीं हो सकेगी। बताया कि 'मन की बात' में देश की सामूहिक शक्ति की,उपलब्धियों की बातें होती हैं। यह एक तरह से जनता का,जनता के लिए,जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है। किंतु देश में आगामी लोकसभा चुनाव (आम चुनाव) के कारण अब अगले तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा।' पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जिसमें देश की नारी शक्ति पीछे रह गई हो। एक और क्षेत्र, जिसमें महिलाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है,वो है- प्राकृतिक खेती,जल संरक्षण और स्वच्छता। इस अवसर पर भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी,लेखपाल बेलदार,माया मिश्रा,अनिल पाठक,अवध बिहारी मिश्रा,गोलू दूबे, रिंकू दूबे, दिवाकर, विंध्याचल सिंह,जय प्रकाश तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सुना। बता दें कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच सिमट कर रह गया है इसे सुनने में विरोधी दलों से जुड़े लोगों और आम जनता कोई रूचि नहीं ले रही है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिला से अदिति श्रीवास्तव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि किसान भी अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं । कृषि क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की निर्णायक ताकत रहा है । कृषि सुधारों के लिए बजट में किए गए प्रावधान कृषि समस्याओं के समाधान में सहायक हैं । प्रभावी भूमिका भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कृषि क्षेत्र के महत्व को दर्शाती है । संतुलित सामग्री कृषि से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डालती है । कृषि क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है , जो न केवल भारत के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग पंद्रह प्रतिशत का योगदान देता है , बल्कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद में भी लगभग आधा योगदान देता है । आबादी रोजगार के लिए कृषि क्षेत्र पर निर्भर है , जो कुछ माध्यमिक उद्योगों के लिए प्राथमिक उत्पाद भी प्रदान करता है , लेकिन भारतीय कृषि क्षेत्र वर्तमान में सिंचाई सुविधाओं की कमी के कारण मानसून पर निर्भरता सहित कई समस्याओं से ग्रस्त है ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गोरखपुर अनाज मंडी भाव 25 फरवरी
Transcript Unavailable.
