दिखाने के लिए व्यवसायी से मांगा सोने का लाॅकेट लेकर फरार हुआ। खजनी गोरखपुर।। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सिकरीगंज कस्बे के निकट स्थित कुई बाजार कस्बे में एक स्वर्ण व्यवसायी के साथ टप्पेबाजी की घटना हो गई। दुकान पर पहुंचे एक युवक ने ठेकेदार बनकर देखने के लिए सोने का लाकेट मांगा और उसे लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने लाॅकेट का वजन 30 ग्राम बताया है, जिसका मूल्य लगभग डेढ़ लाख से अधिक बताया गया है। व्यवसायी की सूचना पर सिकरीगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ठाटी गांव के निवासी बलराम वर्मा की कुई बाजार कस्बे में बलराम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बलराम ने बताया कि शाम चार बजे उनकी दुकान पर एक युवक पहुंचा और खुद को ठेकेदार बताते हुए बढ़िया डिजाइन का सोने की लाॅकेट दिखाने के लिए कहा। दुकानदार ने एक-एक कर उसे कुल 59 पीस लाॅकेट देखने के लिए दिए। इसी बीच एक अन्य युवक भी वहां पर आ पहुंचा और लाॅकेट देख रहे युवक से उधार के एक लाख रुपये मांगने लगा। इसके कुछ देर बाद उस युवक ने कहा कि बाहर कुछ महिलाएं हैं,उन्हें लाॅकेट दिखाकर आ रहे हैं। दुकान से बाहर आने के बाद युवक लाॅकेट लेकर रफुचक्कर हो गया। दुकानदार द्वारा घटना की सूचना सिकरीगंज थाने में दी गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।