खजनी ब्लॉक में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। खजनी गोरखपुर।। ग्राम पंचायत और स्वयं सहायता समूहों के आपसी समन्वय स्थापित करने संबंधी विषयों तथा पंचायतों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के सिद्धातों का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार और मंगलवार को प्रशिक्षण में प्रतिभागी दर्जनों ग्रामप्रधानों एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बीडीओ रमेश शुक्ला ट्रेनर जेबी कुशवाहा और कल्पना ने ग्रामप्रधानों और समूह सखियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए शासन की व्यवस्था से आपसी समन्वय और समझ का विकसित होना आवश्यक है। जिसके लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बता दें कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री के द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान शुरू किया गया। यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है,जिसका मूल उद्देश्य पंचायती राज संस्थानों (पीआरआई) को सशक्त बनाकर सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों को मजबूत करना,पंचायती राज निकायों की शासन क्षमताओं में सुधार करना है। बीडीओ के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत (पीआरआई) पंचायत राज विभाग एवं स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के कन्वर्जेंस के लिए ग्रामप्रधानों एवं सक्रिय सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्य का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास खंड खजनी में संपन्न हुआ।