गोरखपुर। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष गोरखपुर केदारनाथ गौतम की अध्यक्षता में भारत रत्न से सम्मानित जननायक के नाम से मशहूर रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिए जाने की खुशी में पार्टी ने बड़े ही धूमधाम से मनाया हर्ष उल्लास संकल्प दिवस। नगर निगम के रानी लक्ष्मीबाई पार्क में के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रत्याशी चौरी चौरा विधानसभा रमेश मौर्य कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी ने कहा कि हम सभी को कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों से सीख लेने की जरूरत है। जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता अमित शिवाजी ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कर्पूरी ठाकुर हमेशा पिछड़े वर्ग के रहनुमा के तौर पर लड़ाई लड़ते रहे सन 1978 तक कर्पूरी जी और बाबू जगदेव कुशवाहा जी की जोड़ी बिहार में मशहूर रही इन्होंने गरीब दलित पिछड़े महिला किसान नौजवानों के लिए बहुत काम किया। भारत सरकार ने देर आए दुरुस्त आए मरणोपरांत उनको जो भारत रत्न की उपाधि दी इसके लिए हम देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं परंतु यह खुशी देने में इतने साल लग गए यह दुख की बात है उनके जीवन पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष सुदर्शन मौर्य प्रकाश डाला कार्यकर्ताओं पूर्व महापौर प्रत्याशी अशोक मूल निवासी ने इस मुबारक मौके पर गरीब लोगों को कंबल वितरण एवं लड्डू वितरण कर खुशियां मनाएं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुदर्शन मौर्य, महानगर अध्यक्ष केदारनाथ गौतम, राजेश कुशवाहा, महानगर उपाध्यक्ष अमी चंद कुशवाहा, सरवन नागवंशी, मधुसूदन गौड़, जितेंद्र कुमार भारती, बाबा बालक नाथ, गोपी, जयराम मौर्य, गेंदा देवी, साहिब खातून कुमार यतेंद्र, राजकुमार साहनी उपस्थित रहे।