गोरखपुर। आईएपी ब्रांच गोरखपुर द्वारा तारा मंडल स्थित एक निजी हॉस्पिटल में एडवांस बायोमैकेनिकल करेक्शन ऑफ पेल्विक एंड लंबर स्पाइन पर एक दिवसीय फिजियोथेरेपी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप के मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवशंकर शाही व डॉक्टर सीमा शाही ने दीप प्रज्वलित कर इस वर्कशॉप का शुभारंभ किया। कार्यशाला में मुख्य स्पीकर लखनऊ के प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर सुदीप सक्सेना ने स्पाइनल प्रोबलम में फिजियोथेरेपी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस वर्कशॉप में जिला अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर रविन्द्र ओझा ने भी शिरकत किया उन्होंने बताया कमर दर्द के इलाज में फिजियोथेरेपी वरदान है इस वर्कशॉप के मुख्य आयोजक डॉक्टर त्रयंबक पांडे ने बताया इस पोस्चरल डिफॉर्मिटी को सिर्फ फिजियोथेरेपी से ही ठीक किया जा सकता है। इस मौके पर डॉक्टर गिरीश दुबे,डॉक्टर रजत श्रीवास्तव,डॉक्टर अजय चौधरी, डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी, डॉक्टर पूजा यादव सहित जनपद के वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित थे।