हॉक स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित राजेश कुमार श्रीवास्तव मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सरमाउंट क्रिकेट एकेडमी और डी ए स्पोर्ट्स के बीच नीना थापा इण्टर कॉलेज ग्राउंड पर खेला गया। मैच का शुभारम्भ महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया। सरमाउंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया। सरमाउंट क्रिकेट एकेडमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवरों में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें धनंजय यादव ने 30 रन और विकास यादव ने 28 रन बनाए। डी ए स्पोर्ट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनीष सिंह ने तीन विकेट और आलोक ने दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डी ए स्पोर्ट्स की टीम 24 ओवरों में मात्र 62 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें युवराज मौर्या ने 16 रन बनाया। सरमाउंट की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नमन सिंह और आरव दुबे ने तीन - तीन विकेट लिया और यह मैच सरमाउंट क्रिकेट एकेडमी ने 43 रनों से मैच जीत लिया । इस मैच का मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी धनंजय यादव को सन्तराज गौंड जी के हाथों दिया गया। इस टूर्नामेंट के सबसे सफल खिलाड़ी कार्तिक गौंड नीना थापा क्रिकेट एकेडमी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड रामायन श्रीवास्तव के द्वारा दिया गया। इस मैच के मुख्य अतिथि डॉ सीताराम पाण्डेय रहे। और विशिष्ठ अतिथि सीमा श्रीवास्तव, शिवांगी कौशल, वीरेन्द्र कुमार, पंकज कुमार,अरुण कुमार, रमेश प्रताप गुप्ता, नीरज बाजपेयी, और आदि गण मान्य लोग उपस्थित रहे। टूर्नामेंट अध्यक्ष रामायान श्रीवास्तव और टूर्नामेंट आयोजक सचिव प्रभात गौंड ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और सरमाउंट क्रिकेट एकेडमी को शुभकामनाएं दिया।