गोरखपुर। जिला अपराध निरोधक कमेटी गोरखपुर के तत्वावधान में गांधी जी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में जिला कारागार गोरखपुर के के मुख्य द्वार पर लगी गांधी जी की प्रतिमा पर जेल सुपरिंटेंडेंट जे पी पांडे, जेलर नरेश कुमार अपराध निरोधक कमेटी से अचिन्त्य लहरी, कनक हरि अग्रवाल द्वारा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्चन कर किया गया तदुपरांत जिला अपराध निरोधक कमेटी के तत्वाधान में 10 वर्षों से चल रहे किड्स प्लांट प्ले वे स्कूल के बच्चों में फल मिष्ठान का वितरण के साथ-साथ एक नई आशा द्वारा भेजी गई राम नाम की कॉपी महिला बंधिया में वितरण की गई. कार्यक्रम में जेल सुप्रीटेंडेंट ने गांधी जी के आदर्शों का पालन करने पर ज़ोर दिया। ज़िला अपराध कमेटी के कनक हरि अग्रवाल ने गांधी जी के “ अपराध से घृणा करो अपराधी से नहीं “ जो संस्था का मूल उद्देश है के अनुपालन करते हुए इस संकल्प को दोहराया। सभी को धन्यवाद और साधुवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कारागार से जेल सुपरिंटेंडेंट जे पी पांडे जेलर, नरेश कुमार, अपराध निरोधक कमेटी से कनक हरि अग्रवाल, अचिंत्य लहरी, मनीष कुमार पांडे, डॉ राजेश शुक्ला की उपस्थिति रही