गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 56 गोपालपुर रसूलपुर में नगर निगम की टीम जल निकासी का नाला बनाने के लिए पहुंची और स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा दर् असल स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि ग्राम सभा की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा ग्राम सभा की जमीन जलाशय कब्जा और नाले को कब्जा किया जा रहा है आपको बता दें कि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा में बने पोखर की जमीन पर भी भू माफियाओं का कब्जा किया जा रहा जिससे जल निकासी के लिए असुविधा हो रही है जल निकासी न होने के कारण बारिश हो या ना हो जल जमाव की स्थिति से लोग गुजर रहे हैं वही नगर निगम की टीम आज जेसीबी लेकर नाला बनाने के लिए नगर निगम की पूरी टीम तत्परता दिखाई और मौके पर महिलाओं बच्चे और बुजुर्गों ने जमकर विरोध किया आपको बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई वर्षों से यह समस्या का सामना यहां के स्थानीय लोग झेल रहे हैं लेकिन भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा करके जल निकासी के रास्ते को और अवरुद्ध कर दिया गया है ऐसे में जल निकासी जब नहीं होगी तो जल जमाव होना लाजमी है वही मौके पर पहुंचे उपनगर आयुक्त ने भी लोगों से जमीन का पुराना नक्शा वह पुराने लोगों से बातचीत करने की कवायत शुरू कर दी है स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिली भगत से बार-बार स्थानीय लोगों एवं पूर्व पार्षद पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर भू-माफिया द्वारा परेशान किया जा रहा है कभी भी किसी प्रकार की बड़ी घटना घट सकती है स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि बार-बार मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद एवं जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी माफियाओं के हौसले बुलंद है प्रशासन की उदासीनता के कारण जलाशय की जमीन को कब्जा किया जाने का प्रयास किया जा रहा है और शिकायतकर्ताओं के ऊपर स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है।