बीआरसी कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे दर्जनों शिक्षक खजनी गोरखपुर।। प्रदेश शासन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समेकित शिक्षा के लिए बीआरसी कार्यालय में 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था की गई है। सरकारी निर्देशानुसार प्रदेश के बच्चों को अब घर पर ही शिक्षण कार्य दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षक बच्चों के घर जाएंगे और उनको शिक्षण और प्रशिक्षण देंगे। शिक्षण कार्य की ये व्यव्स्था विशेष रूप ये दिव्यांग बच्चों के लिए की गई है। जो कि केंद्र सरकार की योजना समेकित शिक्षा के तहत होगी। खजनी ब्लॉक क्षेत्र के सभी परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 39 शिक्षकों का 2 वर्ग बनाए गए हैं। आज पहले ही दिन प्रशिक्षण शिविर में सिर्फ 13 महिला और पुरुष शिक्षक ही उपस्थित मिले। जिन्हें एआरपी राजेश यादव और स्पेशल एजूकेटर रजनीश तिवारी और रूबी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शेष 26 शिक्षक अनुपस्थित रहे। बता दें कि प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को अच्छे संतुलित आहार के लंच पैकेट भी दिए जाते हैं। समेकित शिक्षा के अंतर्गत खजनी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों के शिक्षा हेतु प्रत्येक विद्यालय के नोडल शिक्षक को पांच दिवसीय प्रशिक्षण देने के क्रम में आज दिनांक 19-1-2024 से बीआरसी खजनी में प्रथम बैच में कुल 39 नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जो आगामी 27-1-2024 को समाप्त होगा। इसी प्रकार विकास खंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों के एक-एक नोडल शिक्षक का प्रशिक्षण आगामी दिवसों में कराना है। सबेरे 10 बजे से सायं 5 तक चलने वाले प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पांडेय द्वारा किया जाना था। जिसमें उन्हें समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के,विद्यालय में नामांकन और उनके शिक्षा हेतु इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण को गंभीरता से आत्मसात करने का अनुरोध करना था।