खजनी गोरखपुर।। उ०प्र० कौशल विकास मिशन के सौजन्य से आज दिनांक 18 जनवरी 2024 को गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत कौशल विकास मिशन तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में गोरखपुर जिले के खजनी ब्लॉक क्षेत्र में स्थित आईटीआई परिसर में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि अंशु सिंह ब्लाॅक प्रमुख खजनी के द्वारा रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डा० बाल किशुन पासवान जिला सह संयोजक,जगदीश चौरसिया जिला उपाध्यक्ष ने चयनित अभ्यर्थियों का उत्साह वर्धन किया। इससे पूर्व रोजगार मेले का शुभारम्भ दीप जला कर किया गया। मेले में जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव,धर्मेंद्र यादव राजकीय आईटीआई खजनी के प्रधानाचार्य,जिला कौशल प्रबन्धक विकास त्रिपाठी, शशिकान्त मौर्य, एवं समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सफल रोजगार मेले का आयोजन हुआ। जिसमें बाहर से आई 06 कंपनियों ने प्रतिभाग करते हुए 376 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया, जिसमें 132 अभ्यर्थियों को चयनित करते हुए 09 अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हें दिया गया।