गोरखपुर। लूट की फर्जी सूचना का थाना गीडा पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर अनावरण किया गया। थाना प्रभारी गीडा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लूट की फर्जी सूचना का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण करते हुए व जेवरात बरामद किया गया ।बताते चलें कि 12 जनवरी 2024 को एक आवेदक द्वारा गीडा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि इनकी पत्नी घर पर अकेली थी। समय लगभग 6.20 बजे दो से तीन युवक घर मे घुसकर मेरी पत्नी को पकड़ कर उसको कमरे में ले जाकर घर में रखा आलमारी, बेड, बाक्स सभी को तोड़कर रखा जेवरात, हार, टीका, मंगलसूत्र, झूमका व आलमारी में रखा लगभग 5 हजार रुपये सब उठा ले गये तथा मेरी पत्नी को मारे पीटे और फरार हो गये। उक्त सूचना पर तत्काल सूचना पाकर थाना स्थानीय के पुलिस टीम व पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज द्वारा मौके पर पहुँचकर आवेदक की पत्नी पूनम पाण्डेय व पड़ोसियों से पूछताछ व अन्य साक्ष्यों से पाया गया कि आवेदक की पत्नी अपने पति से जेवरात को छुपाने के लिए व बच्चों के भविष्य के लिए जेवरात को घर के अन्दर बने मंदिर के पीछे छुपाकर रख दिया था। पूछताछ के दौरान ही आवेदक की पत्नी ने स्वयं अपने घर के अन्दर बने मंदिर के पीछे से एक पर्स मे रखे जेवरात को निकालकर दिया। सभी जेवरात उसी पर्स के अन्दर पाये गये तथा बताया कि यह वही जेवरात है जिसकी सूचना मेरे पति ने थाने पर दिया था। 05 हजार रुपये के बारे मे पूछने पर शिकायतकर्ता की पत्नी ने बताया कि मैने पैसे के बारे मे झूठी सूचना दिया था। घटना की जाँच से यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उपरोक्त सूचना मनगढंत, निराधार व असत्य है।