लायंस क्लब गोरखपुर यूनिवर्स के द्वारा रक्त शिविर का आयोजन स्व० पन्नालाल जायसवाल के स्मृति में उनके निवास स्थान हजारीपुर गोरखपुर पर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के महापौर डॉ० मंगलेश कुमार श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि पूर्व लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सूर्य प्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे। डॉ० मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति महान दाता की श्रेणी में आता है। एक रक्त से चार व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है और वह स्वयं पहले से ज्यादा स्वस्थ अनुभव करेगा। रक्तदाता को प्रमाण पत्र लायन सूर्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया। उपयुक्त सभी कार्यक्रम बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज की अनुभवी डॉक्टरों व उनके कुशल टीम के द्वारा कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर लायंस क्लब गोरखपुर यूनिवर्स के अध्यक्ष लायन आनंद प्रकाश सिंह, सचिव जितेंद्र देव उपाध्याय, कोषाध्यक्ष- नीरज सिंह, रीजन चेयर पर्सन रवि प्रकाश मिश्रा, लायन सदस्य- सुरेंद्र जायसवाल, राकेश जायसवाल, संतोष गर्ग, गौतम चैटर्जी, के० के० सिंह, रवि सौरव सिंह, सीती सिंह, श्याम सुंदर तिबडेवाल, विकास श्रीवास्तव, नमिता जायसवाल, किरण जायसवाल, सुनीता गर्ग, संगीता जुमनानी, शिखा पाण्डेय, मधुवाला सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्ष आनंद सिंह ने रक्तदान में युवाओं को आगे बढ़-चढ़ कर रक्तदान करने को प्रेरित किया तथा सचिव जितेंद्र देव उपाध्याय ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया।