प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त स्मार्टफोन मिलने पर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। ए०पी०गुप्ता एवं श्रीमती गीता देवी महिला पी.जी.कॉलेज उनवल नगर पंचायत में छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन दिया गया। महाविद्यालय के प्रबन्धक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि स्मार्टफोन मिलने से इस महाविद्यालय की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी दक्षता हासिल होगी, उन्होंने स्मार्टफोन की उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। स्मार्टफोन मिलने पर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार तिवारी ने स्मार्टफोन वितरण में सहयोग के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्ता, ई-डिस्ट्रिक्ट प्रभारी नीरज श्रीवास्तव,प्रशांत श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉक्टर शिवेंद्र सिंह, डॉक्टर सीमा यादव, सुधाकर मिश्र, आदित्य भास्कर,रिंकू साहनी,रविन्द्र पांडेय, किरन,कीर्ति,आकाश श्रीवास्तव तथा छात्राएं और अन्य लोग उपस्थित रहे।